Sat. Jul 27th, 2024

[ad_1]

जबलपुर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सीजीएसटी के ऑफिस में सीबीआई ने कार्रवाई की। - Dainik Bhaskar

सीजीएसटी के ऑफिस में सीबीआई ने कार्रवाई की।

जबलपुर में सेंट्रल जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर कपिल कामले समेत चार इंस्पेक्टर्स को सीबीआई ने सात लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सीबीआई के मुताबिक, डिप्टी कमिश्नर ने राजस्थान के पान मसाला कारोबारी से छापे की कार्रवाई को दबाने के लिए एक करोड़ रुपए की घूस मांगी थी। व्यापारी 25 लाख रुपए दे चुका था। इसके बाद परेशान किए जाने पर व्यापारी ने सीबीआई में शिकायत कर दी।

दौसा के रहने वाले पान मसाला कारोबारी त्रिलाेकचंद सेन ने बताया कि उसने दमोह के नोहटा में दो साल पहले केजीएच पान मसाला फैक्ट्री डाली थी। कारोबार सही नहीं चलने पर फैक्ट्री घाटे में चली गई। 19 मई 2023 को सेंट्रल जीएसटी की टीम ने यहां छापा मारा। उसने 10 लाख रुपए का टैक्स बकाया बताते हुए रिकवरी निकाली।

व्यापारी का दावा है कि उसने पहले ही पूरे टैक्स भर दिए थे। इसके बावजूद रिकवरी निकाली गई। सेंट्रल जीएसटी की टीम ने कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री काे सील कर दिया था। फैक्ट्री घाटे में चलने की जानकारी जीएसटी अधिकारियों को भी थी, फिर भी कार्रवाई की गई।

राजस्थान के कारोबारी त्रिलोकचंद ने सीबीआई में शिकायत की थी।

राजस्थान के कारोबारी त्रिलोकचंद ने सीबीआई में शिकायत की थी।

फैक्ट्री खोलने देने के लिए मांगे एक करोड़ रुपए

त्रिलोकचंद ने बताया कि सीजीएसटी के अधिकारी फैक्ट्री दोबारा खोलने देने की एवज में एक करोड़ रुपए मांग रहे थे। उसने कई बार रुपए देने से इनकार किया। बाद में सौदा 35 लाख रुपए में पक्का हुआ। पूरे पैसे तीन किस्तों में देने की बात तय की गई। त्रिलोकचंद ने पहली किस्त के 25 लाख दे दिए थे। इसके बाद बाकी पैसे देने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था।

कार्रवाई के दौरान इंस्पेक्टर नीचे सिर झुकाकर बैठे रहे।

कार्रवाई के दौरान इंस्पेक्टर नीचे सिर झुकाकर बैठे रहे।

फिर कर दी सीबीआई में शिकायत

व्यापारी ने बताया कि उसने परेशान होकर दो दिन पहले सीबीआई से शिकायत कर दी। इसके बाद डिप्टी कमिश्नर और उनकी टीम को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई गई। मंगलवार शाम त्रिलोकचंद ने पान मसाले के थैले में 7 लाख रुपए लेकर मैनेजर को भेजा। रुपए देते ही सीबीआई की टीम ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। सीबीआई को ऑफिस में कार्रवाई के दौरान 21 लाख रुपए कैश भी मिले हैं। फिलहाल, डिप्टी कमिश्नर कपिल कामले के अलावा सुमित गोस्वामी, विकास गुप्ता सहित दो अन्य इंस्पेक्टर्स से सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है।

सीबीआई की टीम देर रात तक सीजीएसटी के ऑफिस में कार्रवाई करती रही। पर्पल कलर की शर्ट पहने दिख रहे डिप्टी कमिश्नर कपिल कामले भी मौजूद रहे।

सीबीआई की टीम देर रात तक सीजीएसटी के ऑफिस में कार्रवाई करती रही। पर्पल कलर की शर्ट पहने दिख रहे डिप्टी कमिश्नर कपिल कामले भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *