Fri. Jul 26th, 2024

[ad_1]

भोपाल38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अगर आप 25 से 27 जून तक रानी कमलापति स्टेशन से किसी ट्रेन में सफर करने जा रहे हैं तो जान लीजिए इन 3 दिनों तक आरकेएमपी से अनेक ट्रेनों के प्लेटफॉर्म के हॉल्ट की व्यवस्था को रेलवे ने चेंज किया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को रानी कमलापति स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसको ध्यान में रखते रानी कमलापति स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों के प्लेटफॉर्म को 25, 26 और 27 जून को बदला गया है। इसके अलावा इस अवधि में प्लेटफॉर्म क्रमक-1 की ओर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा एवं ड्राप एंड गो की सुविधा भी नहीं रहेगी।

25 जून को ऐसी रहेगी व्यवस्था

  • 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 22121 एलटीटी-लखनऊ एक्सप्रेस, 20657 हुबली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-2 से होकर जाएगी।
  • 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, 12137 पंजाब मेल,19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस, 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12213 यशवंतपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11071 एलटीटी-बनारस कामायनी एक्सप्रेस, 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-3 से होकर चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस प्लेट फॉर्म नम्बर-5 पर आएगी और गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से रवाना होगी।
  • 12155 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर 5 से अपने निर्धारित समय 10.40 बजे से 30 मिनट री-शेड्यूल होकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
  • 12061 जन शताब्दी एक्सप्रेस, 12185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से रवाना होगी।
  • 22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर 4 से लिए रवाना होगी।
  • 12156 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति एक्सप्रेस, 20172 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वन्दे भारत एक्सप्रेस, 12186 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 पर तथा गाड़ी संख्या 12062 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 22188 इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-3 पर समाप्त होगी। रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 पर चल रहीं कार्यक्रम की तैयारियां।

26 जून को ऐसी रहेगी व्यवस्था

  • 12285 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस, 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 12137 पंजाब मेल, 12062 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस, 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 11071 कामायनी एक्सप्रेस, 18237 छतीसगढ़ एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-3 से होकर चलेगी।
  • 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस प्लेट फॉर्म नम्बर-5 पर आएगी और गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से रवाना होगी।
  • 12155 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर 5 से अपने निर्धारित समय 22.40 बजे से 30 मिनट री-शेड्यूल होकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
  • 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वन्दे भारत एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से रवाना होगी।
  • 12061 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से रवाना होगी।
  • 22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर 4 से रवाना होगी।
  • 12156 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति एक्सप्रेस, 20172 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वन्दे भारत एक्सप्रेस, 12186 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 पर तथा गाड़ी संख्या 12062 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 22188 इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-3 पर समाप्त होगी।

27 जून इन ट्रेनों के बदले रहेंगे प्लेटफॉर्म

  • 12914 नागपुर-इंदौर त्रि-शताब्दी एक्सप्रेस, 12269 चेन्नई सेन्ट्रल-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस, 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 11071 कामायनी एक्सप्रेस, 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस, 12137 पंजाब मेल प्लेटफॉर्म नम्बर-3 से होकर चलेगी।
  • 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वन्दे भारत एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से तथा 22187 इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-4 से रवाना होगी।
  • 12156 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 पर तथा गाड़ी संख्या 12062 जनशताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-3 पर समाप्त होगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *