Fri. Jul 26th, 2024

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Excise Department’s Raid Outside The Railway Station; 350 Pav Liquor Found In Three Bags Of The Accused

जबलपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

अभी तक आपने सुना होगा कि ट्रेनों में पान मसाले के थैले में भरकर गुटका, तंबाकू या मूंगफली बेची जाती है। लेकिन आबकारी विभाग ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो वेंडर के तरीके आजमा कर जबलपुर में अवैध शराब लाया करता था। पुलिस ने उसके कब्जे से पिट्ठू बैग से 50 पाव देशी शराब और 2 थैलों से 3 सौ पाव शराब को जब्त करने की कार्रवाई की है।

सहायक आबकारी आयुक्त रविंद्र मानिकपुरी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि जबलपुर स्टेशन के बाहर एक युवक थैले में भरकर शराब की सप्लाई करता है। जिसके बाद मौके पर टीम बनाई गई और जबलपुर स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 6 के बाहर सादी वर्दी में आबकारी विभाग को तैनात किया गया। आरोपी बंटी बेन संदिग्ध हालत में पिट्ठू बैग टांगा हुआ था और हाथ में दो थैले लिया हुआ था। जिसकी तलाशी ली गई। जिससे कुल साढ़े 3 सौ पाव देशी शराब बरामद की गई हैं।

आबकारी विभाग के हत्थे चढ़ा आरोपी।

आबकारी विभाग के हत्थे चढ़ा आरोपी।

आरोपी आउटर में उतर जाता था

उन्होंने बताया किसी को भी शक ना हो इसके लिए आरोपी वेंडर की टेक्निक अजमाता था। ट्रेन की रफ्तार कम होने के बाद आरोपी स्टेशन के आउटर में उतर जाता था और शहर में अवैध शराब की सप्लाई करता था। बहरहाल आबकारी विभाग ने आरोपी बंटी बेन को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *