Fri. Jul 26th, 2024

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Real Estate, Healthcare, Education Aapke Dwar Abhiyaan; Will Get The Benefit Of Accurate Guidance And Special Offers

भोपाल44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सेज ग्रुप 17 जून से 25 जून तक प्रदेश के 10 जिलों में ‘आनंदम उत्सव’ का आयोजन कर रहा है। समाज व राष्ट्र निर्माण में निरंतर अपनी सहभागिता निभाता सेज ग्रुप देश के अग्रणी ब्रांड में अपनी जगह बना चुका है। पिछले 40 वर्षों में रियल एस्टेट व शिक्षा क्षेत्र में सेज ग्रुप ने राष्ट्र स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व बखूबी किया है। सेज ग्रुप ने हाल ही में विश्व के अग्रणी हेल्थ केयर ब्रांड अपोलो सेज हॉस्पिटल्स से अनुबंध कर भोपाल व प्रदेश को 350 बेड के वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटल की सौगात दी है।

सेज ग्रुप ने हाल ही में विश्व के अग्रणी हेल्थ केयर ब्रांड अपोलो सेज हॉस्पिटल्स से मिलकर वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटल बनाए हैं।

सेज ग्रुप ने हाल ही में विश्व के अग्रणी हेल्थ केयर ब्रांड अपोलो सेज हॉस्पिटल्स से मिलकर वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटल बनाए हैं।

ग्राहकों के लिए भी ये अच्छा अवसर

सेज ग्रुप की कोशिश रही है कि वो प्रदेश में शहर, ग्रामीण व सदूर में रह रहे लोगों तक अपनी सेवाएं व सुविधाओं को पहुचाएं। साथ ही उन्हें शिक्षा, रियल एस्टेट और हेल्थ केयर से जुड़े आवश्यक विषयों पर उन्हें जागरूक करे। उनका सही मार्गदर्शन करे। आनंदम उत्सव में भोपाल में प्रॉपर्टी में निवेश को लेकर अग्रवाल कंस्ट्रक्शन सेज ग्रुप के प्रॉपर्टी कंसल्टेंट लोगों से चर्चा करेंगे। ग्राहकों के लिए भी ये अच्छा अवसर है।

विजिट व बुकिंग पर कई बेहतरीन ऑफर्स

विजिट व बुकिंग पर ग्रुप द्वारा कई बेहतरीन ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिसमें अपोलो सेज हॉस्पिटल्स का प्रिवेंटिव हेल्थ चेक कार्ड फ्री दिया जा रहा है। जिसमें हॉस्पिटल की मेडिकल सेवाओं पर छूट का लाभ मिलेगा।10+2 बोर्ड पास आउट स्टूडेंट्स के करियर गाइडेंस के लिए सेज यूनिवर्सिटी व एसआईआरटी कॉलेज भोपाल के करियर विशेषज्ञ व फैकल्टी मेंबर्स 17 से 25 जून तक सीहोर, विदिशा, राजगढ़, सागर , छतरपुर, टिकमगढ़ , नर्मदापुरम , हरदा , गुना, बैतूल में मौजूद रहेंगे। अपोलो सेज हॉस्पिटल्स की मार्केटिंग व डॉक्टर की टीम भी इन जगह अपनी सेवाएं देगी।

जानकारी के लिए यहां संपर्क करें

अपोलो सेज हॉस्पिटल्स भोपाल आम व खास लोगों के लिए प्रिविलिज हेल्थ कार्ड लॉन्च किए हैं। जिसमें कई तरह के लाभ मिलेंगे। सेज आनंदम उत्सव के दौरान स्टॉल विजिट करने पर विशेष उपहार दिया जाएगा। आयोजन से संबंधित जानकारी के लिए आप सर्वेश शुक्ला (ग्रुप डायरेक्टर सेज यूनिवर्सिटी व एसआईआरटी कॉलेज भोपाल – 9926347191), समीर शर्मा (मार्केटिंग हेड, अपोलो सेज हॉस्पिटल – 9425026309), योगेंद्र सिंह गौर (मार्केटिंग मैनेजर, अग्रवाल कंस्ट्रक्शन – 7898321577) से संपर्क कर सकते हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *