Fri. Jul 26th, 2024

[ad_1]

भोपाल4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लंबे समय से आरटीओ कार्यालय भोपाल में लगातार वाहनों की फिटनेस को लेकर समस्या चल रही है। जिसके चलते कई वाहन मालिकों को फिटनेस का प्रमाण भी नहीं मिल पा रहा है। परिवहन अधिकारियों ने बताया कि वाहन मालिकों की समस्या दूर करने के लिए एक नए प्रिंटर की व्यवस्था की गई है। बता दें कि बीते करीब 15 दिनों से आरटीओ परिसर से मुख्य सड़क तक वाहनों की लंबी लंबी करातें लग रहीं थीं। इसकी शिकायत वाहन मालिकों ने आरटीओ संजय तिवारी से की थी। फिटनेस शाखा प्रभारी रंजना कुशवाह ने बताया कि कुछ दिनों से समस्या चल रही थी, जिससे फिटनेस कार्य प्रभावित हो रहा था। अब समस्या दूर कर ली गई है। वाहन मालिक वाहनों की फिटनेस कराने के बाद तत्काल फिटनेस प्रमाण पत्र का प्रिंट ले सकेंगे। इसके अलावा वाहनों की फिटनेस व्यवस्था स्मार्ट चिप कंपनी से एनआइसी के पोर्टल वाहन-चार से शुरू हो गई है। नई व्यवस्था के तहत कई बार सर्वर धीमा व बंद होने से वाहनों की समय पर फिटनेस नहीं होने की शिकायतें मिल रही थीं।

6 मार्च से चल रहा था डेटा ट्रांसफर का कार्य
6 मार्च से परिवहन विभाग और स्मार्ट चिप कंपनी और एनआईसी के बीच डेटा ट्रांसफर का कार्य किया जा रहा था। जिसके बाद 7 मार्च को फिटनेस के लिए ऑनलाइन फीस जमा होना बंद हुई । फीस जमा करने वाले वाहनों की फिटनेस 14 मार्च तक चली। 23 मार्च तक मैनुअली फिटनेस कार्य जारी रहा। फिर 28 मार्च को दोबारा फिटनेस फीस हुई शुरु। मगर तकनीकी कारणों के चलते फिटनेस नहीं हो सकी। फिर 31 मार्च को दोबारा वाहन फिटनेस शुरु हुई। मगर दोपहर 1 बजे बंद हो गई। इसके बाद शुरु हुई फिटनेस में कई वाहन मालिकों को फिटनेस प्रमाण पत्र का प्रिंट भी नहीं मिल पा रहा था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *