Sat. Jul 27th, 2024

[ad_1]

टीकमगढ़2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहर में लाडली बहना योजना के लिए वार्डों में शिविर लगाए हैं। रविवार को विधायक राकेश गिरी ने कलेक्टर के साथ लाडली बहना योजना के शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक और कलेक्टर ने खुद महिलाओं के पंजीयन फॉर्म भरे।

कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही लाडली बहना योजना के तहत शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में पात्र महिलाएं पहुंचकर अपना पंजीयन फॉर्म भर रही हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार इसका प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। विधायक राकेश गिरी ने कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के साथ शहर के वार्डो में लगे शिविरों में पहुंचकर निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखीं।

शहर के नगर भवन में लगे शिविर में पहुंचकर राकेश गिरी व सुभाष कुमार द्विवेदी ने महिलाओं और युवतियों के नामांकन फार्म भरे। राकेश गिरी ने शहर के वार्ड नंबर 5, 6 नगर भवन, 7, 8 राजमहल, वार्ड 13, 25, 21, 19, 20, नजरबाग सहित कई वार्डों में पहुंचकर निरीक्षण किया। 1 दिन पहले मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना की प्रगति के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधायक, कलेक्टर सहित अधिकारियों से चर्चा की थी। इस योजना में फिलहाल टीकमगढ़ जिला अभी 29 में स्थान पर चल रहा है। मुख्यमंत्री ने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

30 अप्रैल तक होगा पंजीयन

विधायक ने बताया कि 30 अप्रैल तक योजना के लिए पंजीयन किए जाएंगे। मई माह में आवेदनों की जांच होगी। 10 जून से सभी पात्र महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1 हजार राशि जमा की जाएगी। उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अधिक से अधिक योजना का लाभ लें। इस दौरान एसडीएम सीपी पटेल, जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

[ad_1]

टीकमगढ़2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहर में लाडली बहना योजना के लिए वार्डों में शिविर लगाए हैं। रविवार को विधायक राकेश गिरी ने कलेक्टर के साथ लाडली बहना योजना के शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक और कलेक्टर ने खुद महिलाओं के पंजीयन फॉर्म भरे।

कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही लाडली बहना योजना के तहत शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में पात्र महिलाएं पहुंचकर अपना पंजीयन फॉर्म भर रही हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार इसका प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। विधायक राकेश गिरी ने कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के साथ शहर के वार्डो में लगे शिविरों में पहुंचकर निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखीं।

शहर के नगर भवन में लगे शिविर में पहुंचकर राकेश गिरी व सुभाष कुमार द्विवेदी ने महिलाओं और युवतियों के नामांकन फार्म भरे। राकेश गिरी ने शहर के वार्ड नंबर 5, 6 नगर भवन, 7, 8 राजमहल, वार्ड 13, 25, 21, 19, 20, नजरबाग सहित कई वार्डों में पहुंचकर निरीक्षण किया। 1 दिन पहले मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना की प्रगति के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधायक, कलेक्टर सहित अधिकारियों से चर्चा की थी। इस योजना में फिलहाल टीकमगढ़ जिला अभी 29 में स्थान पर चल रहा है। मुख्यमंत्री ने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

30 अप्रैल तक होगा पंजीयन

विधायक ने बताया कि 30 अप्रैल तक योजना के लिए पंजीयन किए जाएंगे। मई माह में आवेदनों की जांच होगी। 10 जून से सभी पात्र महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1 हजार राशि जमा की जाएगी। उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अधिक से अधिक योजना का लाभ लें। इस दौरान एसडीएम सीपी पटेल, जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *