Sat. Jul 27th, 2024

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Kailash Vijayvargiya Reached To Meet Senior BJP Leader Himmat Kothari, Political Stir Increased

रतलाम16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रविवार शाम भाजपा के दो पूर्व दिग्गज मंत्रियों की मुलाकात रतलाम के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। एक दूसरे के विरोधी माने जाने वाले पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी और पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बीच हुई मुलाकात के बाद मालवा की राजनीति में नए समीकरण बनने और विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। दरअसल रविवार शाम एक कार्यक्रम में शामिल होने रतलाम पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अचानक लालू मोदी चौराहे पर पहुंचे और कार से उतर कर पैदल ही पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के घर पर पहुंच गए। दोनों नेताओं के बीच आत्मीय मुलाकात हुई और कुछ समय तक अकेले में चर्चा भी हुई। दोनों पूर्व मंत्रियों की इस मुलाकात के बाद रतलाम शहर और जिले की राजनीति को लेकर अलग-अलग कयास भी लगाए जा रहे हैं। वहीं, पार्टी में नाराज चल रहे भाजपा नेताओं का गुट भी कैलाश विजयवर्गीय के दौरे के समय सक्रिय नजर आया है।

स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय रतलाम पहुंचे थे। कैलाश विजयवर्गीय यहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के लिए उनके घर भी पहुंचे थे। लेकिन रविवार शाम मध्य प्रदेश सरकार के दो पूर्व मंत्रियों की मुलाकात ने सबको चौंका दिया। शिवराज सरकार में मंत्री रहते हुए दोनों दिग्गज नेताओं को एक दूसरे का विरोधी माना जाता था। दोनों के बीच तल्खी उस दौर से कायम थी जब हिम्मत कोठारी प्रदेश के गृहमंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री हुआ करते थे। दोनों के बीच हुई इस मुलाकात पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हिम्मत जी हमारे वरिष्ठ नेता है उनके प्रति सम्मान प्रकट करने आया हूं। बीते दिनों पार्टी से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल में भी मिले थे। वहीं, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय रविवार शाम भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी से मिलने पहुंचे हैं। हालांकि इस मुलाकात को लेकर कई राजनीतिक कयास भी लगाए जा रहे है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *