Sat. Jul 27th, 2024

[ad_1]

खरगोन19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

खरगोन जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रहे मौसम में बदलाव के चलते कहीं-कहीं प्री मानसून की बारिश भी हो रही है। जिले के भगवानपुरा क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में हुई पहली बारिश में ही ग्राम सिरवेल का झरना बहने लगा। वहीं, पहाडी अंचल में अच्छी बारिश होने से क्षेत्र के कुछ किसानों ने खेतों में बोवनी भी शुरू कर दी है। बारिश के बाद वातावरण में नमी आई है।

आगामी खरीफ सीजन की बोवनी को लेकर कृषि विभाग के उपसंचालक एमएल चौहान ने बताया कि फिलहाल मानसून ने प्रदेश में दस्तक नहीं दी है। जिले में हो बारिश हो रही है। इसे पिछले दिनों पड़ोसी राज्य में आए तुफान का असर मान सकते हैं।

झरने को देखने पहुंच रहे लोग

सिरवले महादेव मंदिर के पास बहने वाला झरने के पहली बारिश में बहने शुरू होने के बाद ग्रामीण उसे देखने पहुंच रहे हैं। वहीं, भगवानपुरा क्षेत्र का सिरवेल महादेव मंदिर जिल के पर्यटन स्थलों में शामिल हैं। यहां जिले सहित महाराष्ट्र और अन्य स्थानों से दर्शनार्थी और पयर्टक पहुंचते हैं। पहाड़ी क्षेत्र में स्थित यह स्थान बारिश के दिनों में पूरी तरह हरा-भरा हो जाता है। बारिश के बाद क्षेत्र में पर्यटकों संख्या में बढ़ोतरी होती है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *