Fri. Jul 26th, 2024

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • The Woman Was Told On The Phone About Her Brother in law’s Love Marriage, The Victim Lodged An FIR

भिंडएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

भिंड में एक महिला ने अपने पति समेत ससुरालियों पर मारपीट दहेज प्रताड़ना व धोखा देकर दूसरी शादी रचाने की शिकायत की है। महिला थाना पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में महिला थाना पुलिस का कहना है कि फरियादिया के नंदेऊ ने उसके साले द्वारा पहले शादी लव मैरिज की जाने की जानकारी दी। ये बात सुनते ही महिला भड़क गई सास ससुर पति देवर और ननंद पर एफआईआर दर्ज करा दी।

मामला यह है कि मिहोना क्षेत्र की रहने वाली हेमलता शाक्य की शादी वर्ष 2021 में सतेंद्र शाक्य निवासी संतोषी नगर बीटीआई रोड भिंड से हुई थी। सत्येंद्र के बहन और बहनोई में लंबे समय से विवाद चल रहा है। सत्येंद्र की बहन पति का घर छोड़कर मायके में रह रही है। इसलिए सत्येंद्र के बहनोई से संबंध बिगड़े हुए हैं। महिला थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सत्येंद्र की पत्नी हेमलता को उसके ननदेउ ने भड़का दिया। हेमलता को सत्येंद्र के जीजा ने कुछ महीने पहले फोन पर बताया कि सत्येंद्र कि 2017 में एक स्टाफ नर्स के साथ शादी हुई थी। सत्येंद्र और स्टाफ नर्स ने लव मैरिज आर्य समाज द्वारा किया हुआ था। यह बात सुनते ही महिला भड़क गई। महिला ने पुलिस थाने पहुंचकर ससुरालियों के खिलाफ मारपीट दहेज प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की मांग रखते हुए शिकायती आवेदन दिया था। इस शिकायत के बाद पति और पत्नी के बीच समझौता कराने के लिए महिला थाना की ओर से काउंसिलिंग कराई गई थी। दोनों के बीच बात नहीं बनी। महिला ससुरालियों व पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पर अड़ गई। महिला थाना पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर पति सत्येंद्र शाक्य, सास बतासो देवी, ससुर राजेंद्र प्रसाद दमाद अभिषेक और ननद आस्था निकेतन समेत 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराइए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *