Fri. Jul 26th, 2024

[ad_1]

छतरपुर (मध्य प्रदेश)32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा कार में खरे अवैध 6 कट्टे, 45 कारतूस 315 बोर, 20 कारतूस 12 बोर, 24 खोखा 315 बोर की जब्ती के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली TI अरविंद दांगी ने बताया कि पिछले दिनों शहर के छत्रसाल चौराहे पर पुलिस ने सर्चिंग के दौरान अवैध हथियारों से लैस कार पकड़ी गई थी। वहीं अब कोतवाली पुलिस ने साइबर सेल टीम की मदद से आरोपियों को बक्सवाहा के जंगलों से पकड़ा है जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

यह है पूरा मामला..

शहर के कोतवाली 31 मार्च को छत्रसाल चौराहे पर फार्चूनर गाड़ी के चालक विमलेश वर्मा को तीन लड़के मारपीट कर रहे थे उसी समय क्षेत्र में भृमण कर रहे उप निरीक्षक डीडी शाक्य और FRW-13 ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र अहिरवार मौके पर पहुंचे। मारपीट करने वाले लड़के पुलिस को देखकर गाड़ी टाटा पंच जिसका नंबर MP-16-ZA-2184 छोड़कर भाग गए। जहां पुलिस द्वारा गाड़ी को चेक किया तो गाड़ी में अवैध 6 कट्टे, 45 कारतूस 315 बोर, 20 कारतूस 12 बोर, 24 खोखा 315 बोर के मिले।

पुलिस ने अवैध हथियार जब्त कर वाहन क्रमांक- MP-16-ZA-2184 के चालक व उसके दो अन्य साथियों के विरूद्ध थाना कोतवाली छतरपुर में धारा 323,294,506B, 34 IPC और 25/27 शास्त्र अधिनियम का मामला दर्ज किया था।

अन्य आरोपी की तलाश भी जारी

मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कोतवाली एवं थाना बक्सवाहा की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम जमुनिया थाना बक्स्वाहा के जंगलों में दबिश देकर टाटा पंच वाहन के मालिक/चालक एवं उसके दो साथियों एवं कट्टा बेचने बाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। वहीं अब पुलिस आरोपियों को कट्टा एवं कारतूस बेचने वाले अन्य व्यक्तियों की तलाश कर रही है।

मामले में SP अमित सांघी ने बताया कि मामले में 4 में से 2 ऐसे लोग गिरफ्तार किए गए जिनसे कट्टे प्राप्त किए गए हैं। इनमें से एक मुख्य आरोपी पुलिस का बर्खाश्त सिपाही है। इसके पर पूर्व में भी कई अपराध हैं।पहले दिन ही क्लियर हो गया था कि आरोपी कौन है पुलिस ने जो टीम पीछे लगी हुई थी इन्हें पकड़ने में भारी मेहनत करनी पड़ी भूखे-प्यासे जंगलों में भी भटकना पड़ा पर फाइनली मेहनत सफल हुई और आरोपी पकड़े गए। हमारी पुलिस टीम ने बहुत मेहनत की वह सराहना की पात्र है।

इनकी रही मुख्य भूमिका

उक्त कार्यवाही में उल्लेखनीय कार्य अरविंद सिंह दाँगी थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर, धनसिंह नलवाया थाना प्रभारी बक्स्वाहा, SI डीडी शाक्य, SI राम आसरे सोनकर चौकी प्रभारी नैनागिरी, SI सुरेन्द्र मरकाम चौकी प्रभारी बम्हौरी, आरक्षक अनिल माँझी, अजय मिश्रा, प्रशांत यादव, प्रधान आरक्षक चालक अशोक तिवारी थाना कोतवाली की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *