Fri. Jul 26th, 2024

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Police Said Flaw In The Design Of The Road, Frequent Accidents, Have Written Several Letters To NHAI

भोपाल23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गांधी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। घटना के समय बाइक पर तीन दोस्त सवार थे। तीनों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पुलिस का अनुमान है कि हादसे के समय बाइक रफ्तार तेज रही होगी, इसीलिए वह टर्निंग पर ठीक से मुड़ नहीं पाई और डिवाइडर से जाकर टकरा गई। गांधी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि यह मोड़ बहुत खतरनाक है इसके डिजाइन में कुछ खामियां हैं इससे पहले भी यहां हादसे हो चुके हैं। यहां पर कई बार गाड़ियां एवं ट्रक भी पलट चुके हैं। इसको लेकर हम कई बार नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) को इस बारे में पत्र भी लिख चुके हैं।

शाम करीब 4.30 बजे की घटना
पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे टीवीएस स्टार बाइक पर सवार तीन लड़के गांधी नगर से लालघाटी की तरफ जाने के लिए निकले थे। तीनों जैसे ही द्रोणाचल स्थित तिराहे पर पहुंचे तिराहे पर पहुंचे, वैसे ही उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक चला रहा युवक उछलकर सिर के बल सड़क पर गिरा जहां मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि जैसे ही वह दूसरी तरफ की सड़क पर गिरा तो वहां युवक 1 कार भी टकराया। जबकि पीछे बैठे दो अन्य युवक भी गिरकर घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल बाइक को इलाज के लिए हमीदिया भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम आकाश अहिरवार (उम्र 18 वर्ष) है। वह करोंद का रहने वाला था और प्राइवेट काम करता था। हादसे का शिकार हुई बाइक आकाश की थी और वह उसे चला रहा था। एक्सीडेंट में घायल हुए अन्य दोनों युवकों के नाम राजा अहिरवार (15) और ओमप्रकाश अहिरवार (22) दोनों निवासी जनता नगर करोंद बताए गए हैं। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल के होश में आने के बाद हादसे के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *