Sat. Jul 27th, 2024

[ad_1]

सिवनी14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिवनी जिले के अरी थाना अंतर्गत पाढरवानी कला के जंगलों में कुछ जुआरियों की ओर से जुआ खेले जाने की सूचना अरी पुलिस को मिली थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर जुआ खेल रहे जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

मोटरसाइकिल छोड़कर भागे जुआरी

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 4.30 बजे पांढरवानी के जंगल में पुलिस ने दबिश दी। जहां अफरा तफरी में जुआरी अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए। वहीं पुलिस ने 2 जुआरियों को पकड़ा है। पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम राजेंद्र कुमार गेडाम पिता स्वर्गीय जीवन लाल गेडाम उम्र 32 साल निवासी बकरमपाठ व सिंघन धुपे पिता लक्ष्मण धुपे उम्र 27 वर्ष सालेटेकरी पाढरवानी कला बताया है।

ये हुए फरार

पकड़े गए व्यक्तियों ने जुआ खेल रहे फरार व्यक्तियों के नाम पुलिस को बताए, जिसमें मनीष राहंगडाले गंगेरूआ, अशोक पंद्रे झायला गोदी, प्रदीप बघेल पाढरवानी कला, जल्लाद उर्फ वीरेंद्र ठाकुर गंगेरुआ, शकील खान गंगेरूआ, अरविंद चौधरी गोकलपुर, गजेंद्र राउत, पप्पू उर्फ शिवकुमार यादव धारना फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

7 मोटरसाइकिल, 2 एंड्रॉयड मोबाइल, 4400 रुपए जब्त

बताया जा रहा है कि पाढरवानी के जंगलों में कई दिनों से बाहरी जिलों से भी व्यक्ति जुआ खेलने आते हैं। जिसकी सूचना अरी पुलिस को होने पर अचानक घटनास्थल पर दबिश दी। घटनास्थल पर 7 मोटरसाइकिल, 2 एंड्रॉयड मोबाइल, नगद राशि 4400 रुपए की जब्ती की गई।

कार्रवाई में ये रहे शामिल

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी डीआर शरणागत, एसआई हरि सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक राजेश चौधरी, आरक्षक आशीष ठाकरे, आरक्षक चेतन शर्मा, आरक्षक कमल हरिनखेडे, आरक्षक लखन उइके, आरक्षक लकेश कोकोड़े का सहयोग रहा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *