Fri. Jul 26th, 2024

[ad_1]

बैतूल42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बैतूल तहसीलदार के कार्यालय में सोमवार को एक वृद्धा को उसकी बयाने की रकम वापस दिलाई गई। इस रकम वृद्धा ने एडवांस के तौर पर एक व्यक्ति को देकर उसकी जमीन खरीदने का सौदा किया था। लेकिन वह मुकर गया और उसने जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बेंच दी। यह वृद्धा यही रकम पाने कई सालों से भटक रही थी। बैतूल तहसील के तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव की पहल पर यह रकम आज वापस की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बगदरा में दसरी बाई, नौखिलाल को सेवाराम एवं उनकी माता दसरी बाई द्वारा जमीन खरीदी को लेकर बयाने की एडवांस राशि 33 हजार रूपए दी गई थी। लेकिन विक्रेता ने अन्य व्यक्ति सेवन्ती बाई एवं सविता को जमीन बेच दी। जिससे सेवाराम एवं दसरी बाई एडवांस राशि देने के बाद भूमि न मिलने के कारण परेशान थे।

तहसीलदार श्रीवास्तव ने दोनों पक्षों का अपने कार्यालय में समझौता कराकर दसरी बाई को 33 हजार की राशि वापस करवाई। भूमि का सेवंती बाई एवं सविता बाई का रजिस्ट्री के आधार पर सहमति से नामांतरण किए जाने हेतु आवेदन स्वीकार किया गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *