Fri. Jul 26th, 2024

[ad_1]

जबलपुर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शराब दुकानों में अधिक मूल्य में शराब बेचने पर आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई जारी हैं।आबकारी विभाग ने अभी तक 13 दुकानों पर कार्रवाई कर एक दिन के लिए दुकानों को बंद करवा चुका हैं। वहीं 5 और दुकानें ओवर रेट के कारण शराब बेचने पर आज बंद रहेगी।

सहायक आबकारी आयुक्त रविंद्र मानिकपुरी के मुताबिक शराब दुकानों में अधिक मूल्य में शराब बेचने की शिकायतें आ रही थी। जिसे देखते हुए टीम के सभी सदस्यों ने दुकानों में जाकर शराब खरीदी। कार्रवाई के दौरान ऐसी 18 शराब दुकानें मिली। जिसमें अधिक मूल्य में शराब बेची जा रही थी। उन सभी दुकानों में प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर के पास भेजा गया था। जिसमें से 13 दुकानों को एक दिन के लिए पूर्व में निलंबित कर दिया गया था। वहीं

  • ककरैयातलैया
  • विजय नगर
  • मीरगंज-1
  • खलरी
  • सिहोरा-2

की दुकानों के लाइसेंस को एक दिन के लिए निलंबित किया गया है। जिसके कारण यह दुकानें आज बंद रहेगी।

इन दुकानों पर हो चुकी हैं कार्रवाई

आबकारी विभाग के द्वारा अभी तक 30 मई को 5 दुकानों के लाइसेंस एक दिन के निलंबित किए गए थे। जिसमें बल्देवबाग, मदनमहल, बस स्टेंड-1, घाना और भानतलैया की दुकानें शामिल थी। साथ ही 1 जून को 8 दुकानें जिसमें गणेश चौक, मानेगांव, महानद्दा, बेलखाडू-1, गोरखपुर-1, बरगी-1, पाटन-2 और शहपुरा की 1 नंबर दुकान शामिल रहीं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *