अयोध्या मानिक खमरिया के f6 क्षेत्र में हुआ जोरदार धमाका बिल्डिंग के परखच्चे उड़े,
हादसे में दो कर्मचारियों की कोई मौत दो की हालत नाजुक
जबलपुर में मंगलवार सुबह लगभग 10:45 बजे आयुध निर्माणी खमरिया के एफ-6 अनुभाग में पिच्योरा बम को बॉयल्ड आउट करते समय जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि लगभग 6 किलोमीटर तक इसकी गूंज सुनाई दी। भवन क्रमांक 200 एवं 200 ए बुरी तरह से नष्ट हो गये।
जिस भवन में प्रक्रिया चल रही थी उसमें चार कर्मचारी कार्य कर रहे थे। श्याम ठाकुर, रणधीर कुमार, चंदन कुमार एवं एलेक्जेंडर टोप्पो जिसमें एलेक्जेंडर टोप्पो और रणधीर कुमार कि धमाके में मौके पर ही मौत हो गई, जहां एलेक्जेंडर टोप्पो बॉडी एफ–6 के गेट पर दबी हुई मामले के नीचे मिली है, वही रणधीर कुमार अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, बाकी दो कर्मचारी की स्थिति ठीक है। तीनों कर्मचारी को महाकौशल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।दूसरे भवन में 14 कर्मचारी मेंटेनेंस का कार्य कर रहे थे वह सभी सुरक्षित है एवं जिन्हें चोटें आई हैं उनका ट्रीटमेंट खमरिया अस्पताल में चल रहा है।
धमाके की सूचना पर मौके पर पहुंचे सांसद दुबे और विधायक रोहाणी
जबलपुर आयुध निर्माण खमरिया में हुए ब्लास्ट की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सांसद आशीष दुबे और कैंट विधायक अशोक रोहाणी ने घायलों से मुलाकात कर मामले की जांच कर कारवाई की बात कही तो वही घायलों ओर मृतकों के परिजनों को सहायता के रूप में राहत राशि देने की बात कही है।
- इंदौर
- उज्जैन
- एक्सक्लूसिव
- ग्वालियर
- छतरपुर
- दमोह
- देश- विदेश
- धार
- नर्मदापुरम
- बैतूल
- भोपाल
- मध्यप्रदेश
- मनोरंजन
- राज्य
- रीवा
- स्पोर्ट्स

