Fri. Jul 26th, 2024

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sehore
  • Sehore While Raising Slogans, The Farmers Lodged A Protest And Barwakhedi Did Not Get The Insurance Amount

सीहोरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में सैकड़ों किसानों को वर्ष 2021 में खराब हुई फसलों की बीमा राशि अबतक नहीं मिली है। किसान अनेक बार प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष आक्रोश जता चुके हैं। मंगलवार को ग्राम पड़ली एवं बारवाखेड़ी के सैकड़ों किसान ग्राम पंचायत पड़ली के सरपंच आशीष मेवाड़ा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी करते हुए आक्रोश दर्ज कराया।

किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे सरपंच आशीष मेवाड़ा ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए उन्होंने बताया कि ग्राम पड़ली एवं बारवाखेडी के सभी किसानों के बैंक खातों से बीमा प्रीमियम राशि सरकार के द्वारा अधिकृत बीमा कंपनी के द्वारा काटी गई थी। इस क्षेत्र के किसानों की भी फसलें प्राकृतिक आवदा के चलते खराब हो गई थी। जिस का सर्वे भी पटवारी के द्वारा किया गया था।

लेकिन बीमित राशि और मुआवजा राशि किसानों के बैंक खातों में नहीं पहुंचाई गई। जबकी जिले के अन्य किसानों को बीमा लाभ दिया गया। ग्राम पड़ली एवं बारवाखेड़ी के किसानों को वंचित कर दिया गया। शीघ्र बीमा राशि दिलाने की मांग किसानों के द्वारा जिला प्रशासन से की गई है। प्रदर्शन करने वालों में सुरेश सिंह, पंकज गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, रामस्वरूप मेवाड़ा, मांगीलाल मेवाड़ा, लखन सिंह मेवाड़ा आदि किसान शामिल रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *