Sat. Jul 27th, 2024

[ad_1]

हरदा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हंडिया और नेमावर के बीच रविवार दोपहर को एक निजी स्कूल के शिक्षक ने नर्मदा नदी के पुल से छलांग लगा दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक देवास जिले की खातेगांव तहसील के ग्राम टिवड़या का रहने वाला परमानंद पिता श्रीनिवास पंवार (25 वर्ष) नर्मदा नदी के पुल से नीचे गिर गया। जिसके चलते उसकी कमर की हड्डी टूट गई है। युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिला अस्पताल में उपचार कर रहे डॉ. शैलेंद्र परिहार ने बताया कि एक घायल युवक को नेमावर से रैफर कर जिला अस्पताल लाया गया है। ऊंचाई से गिरने की वजह से उसकी कमर की हड्डी टूट गई है। वहीं, नेमावर थाना प्रभारी आरआर बास्केल ने बताया कि युवक खातेगांव के एक निजी स्कूल में टीचर है। वह अपने घर से किसी बात से नाराज होकर रविवार दोपहर को गांव से बाइक से नेमावर आया। इसके बाद उसने पुल पर अपनी बाइक खड़ी करने के बाद पुल से छलांग मार दी। जिसे आसपास के नाविकों ओर घाट पर मौजूद पुलिस जवानों ने पानी से बाहर निकाल कर अस्पताल लेकर आएं। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *