Fri. Jul 26th, 2024

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khargone
  • Sought Information About Open Stepwells, Wells, Tubewells And Boreholes; CM Has Given Instructions To All Collectors

खरगोनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

जिले की जनपदों व नगरीय निकायों में स्थित अनुपयोगी बावड़ी, कुएं एवं नलकूप बोर की जानकारी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने जनपद सीईओ व नगरीय निकायों के सीएमओ को पत्र जारी किए है।

जारी पत्र के अनुसार आबादी क्षेत्र में तथा ग्रामीण क्षेत्र में कहीं पर भी ऐसे नलकूप के बोर जिन्हें खुला छोड़ दिया हो इसकी भी जानकारी तैयार करेंगे। वहीं ऐसे लोगों के विरूद्ध एफआईआर कर इनकी कैपिंग कराने की कार्रवाई भी करेंगे। साथ ही इन्हें सुरक्षित करने के लिए मुंडेर या जाली लगाकर सुरक्षित करें तथा इन पर अतिक्रमण हो तो अतिक्रमण हटाकर उन्हें सुरक्षित करने की कार्रवाई करेंगे। ऐसे सभी अनुपयोगी बावड़ियां, कुए तथा नलकूप के बोर जो शासकीय अथवा अशासकीय क्षेत्र में स्थित है। इनकी जानकारी तैयार कर क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी को सात दिवस में सत्यापित कर प्रस्तुत करनी होगी।

इस संबंध में रविवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी कलेक्टर को निर्देशित किया। कलेक्टर वर्मा ने बताया कि ऐसे स्थान किसी भी आम नागरिक के संज्ञान में हो तो प्रशासन, पंचायत या नगरीय निकाय को अवगत करा सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *