Fri. Jul 26th, 2024

[ad_1]

नर्मदापुरम32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल मंडल के खंडवा-इटारसी के बीच में 15017 काशी एक्सप्रेस में चेन पुलिंग करते पेंट्रीकार का मैनेजर रंगे हाथों पकड़ाया। RPF इटारसी की बनापुरा चैक पोस्ट स्टॉफ ने मैनेजर को रंगे हाथो पकड़ा है।

पेंट्री के खाने की बिक्री बढ़ाने के लिए मैनेजर खुद चेन खिंचकर गाड़ी रोक लेता था। ताकि गाड़ी इटारसी से पहले अन्य स्टेशन पर खड़ी रहे और खाने की बिक्री ज्यादा हो पाएं।

खण्डवा-इटारसी के बीच में काशी एक्सप्रेस चेन चेन पुलिंग व प्रेशर ड्रॉप की लगातार घटनाएं हो रहीं थी। जिसे रोकने के लिए 15 अप्रैल को निरीक्षक इटारसी द्वारा गाड़ी संख्या 15017 काशी एक्सप्रेस में रेल सुरक्षा बल आउटपोस्ट बनापुरा के उप निरीक्षक धर्मेंद्र व आरक्षक सविता नंदन पवार को गुप्त रूप से निगरानी के लिए तैनात किया गया था। इस गाड़ी में खंडवा-बानापुरा के मध्य गाड़ी में चार बार प्रेशर ड्रॉप/ चैन पुलिंग हुई किंतु गाड़ी के खड़े होने से पहले प्रेशर आ जाने के कारण चल देती थी। इसके बाद टिमरनी-बानापुरा के मध्य किलोमीटर संख्या 693/28 पर पुनः प्रेशर ड्राप होने पर उपनिरीक्षक द्वारा पैंट्रीकार में चेक करने पर पैंट्रीकार के मैनेजर सूरज सिंह पुत्र राजकुमार सिंह (27) निवासी ग्राम गहरा थाना कबरई जिला महोबा उत्तर प्रदेश के द्वारा पैंट्री कार में लगे एसीपी हैंडल को खींचते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया। पूछने पर उसने बताया कि उसके द्वारा चेन पुलिंग गाड़ी को लेट करने के लिए की जाती है, ताकि गाड़ी निर्धारित समय से पहले इटारसी स्टेशन पर ना पहुंचे, क्योंकि गाड़ी निर्धारित समय से पहले इटारसी स्टेशन पहुंचने पर उसके खाने की बिक्री कम हो जाती है। जिस पर पैंट्री कार मैनेजर के विरुद्ध आउट पोस्ट बानापुरा पर अपराध क्रमांक 1089 / 23 धारा 141, 145 रेल अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर कार्रवाई की गई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि आज से 11 अप्रैल 2023 को भी इसी गाड़ी में बानापुरा- इटारसी के मध्य चैन पुलिंग की गई थी। उक्त पैंट्री कार को चेक करने पर अवैध रूप से बिना मेडिकल कार्ड आदि के वेंडिंग करते कुल 06 व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 1090/23 ,1091/23, 1092/23 ,1093/23,1094/23, 1095/ 23 अंतर्गत धारा 137, 144 रेल अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *