[ad_1]
भोपाल31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेलवे ट्रैक पर घायल रूप से पड़े युवक को शुक्रवार दोपहर आरपीएफ जवानों ने अस्पताल पहुंचाया। मामला सुबह करीब 11 बजे का है भोपाल रेल मंडल के भोपाल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे एक फोन से रेलवे और आपीएफ को सूचना मिली की सांची और विदिशा रेलवे ट्रैक पर एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसके बाद तुरंत ही मौके आपीएफ के जवान पहुंचे और 108 एंबुलेंस से संपर्क भी किया। एंबुलेंस समय पर नहीं आने पर आरक्षक रावेंद्र एवं मीठालाल पोस्ट से स्ट्रेचर लाकर ऑटो से अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि अभी घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है।
स्ट्रेचर से अस्पताल ले जाते आरपीएफ जवान।
यह रहा घटनाक्रम
भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11.17 बजे मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष भोपाल से सूचना मिली। जिसमें सूचना देने वाले युवक ने बताया कि सांची- विदिशा के मध्य डाऊन ट्रेक, पर एक व्यक्ति बीच लाईन पर में पड़ा हुआ है। इसके तुरंत बाद आरपीएफ आरक्षक मोहित, आरक्षक चन्द्रशेखर तत्काल घटनास्थल पहुंचे और जहां उन्होंने पटरीयों के बीच में चित अवस्था मे एक लड़के को पड़े हुए देखा। जिसके सिर में चोट लगी हुयी थी। उसकी सांसे चल रही थी।108 एंबुलेंस को एवं सिविल थाने पर सूचना दी। एंबुलेंस समय पर नहीं आने पर आरक्षक रावेंद्र एवं मीठालाल पोस्ट से स्ट्रेचर लेकर ऑटो से पहुंचे तभी सिविल थाना से भी स्टाफ आया। घायल को पटरी से उठाकर ऑटो में रखा और और उपचार के लिए सिविल अस्पताल विदिशा में भर्ती कराया जहां घायल का उपचार किया जा रहा है ।
[ad_2]
Source link