[ad_1]
इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
प्रेस्टीज कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग ने कॉलेज के स्टूडेंट्स के स्टेज फियर को दूर करने और उन्हें अपना हुनर दिखाने के लिए एक प्लेटफॉर्म देते हुए “एक्सप्रेस वे” का आयोजन किया। थोड़ी सुनते हैं, थोड़ी सुनाते हैं कि टैग लाइन को सार्थक करते हुए स्टूडेंट्स ने अपने टैलेंट को शोकेस किया।
स्टूडेंट्स ने डांस,कविता, सिंगिंग और स्टोरी टेलिंग के जरिए अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जानकारी देते हुए डिपार्टमेंट के हेड डॉ. जुबेर खान ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश स्टूडेंट्स को एक ऐसा प्लेटफॉर्म देना है, जहां वो बिना किसी डर और हिचक के परफॉर्म कर सकें। ये सोचे बिना की उन्हें जज किया जा रहा है साथ ही इस कार्यक्रम की खास बात यह थी कि इस इवेंट को ऑर्गनाइज करने वाले भी स्टूडेंट्स ही थे। फैकल्टी के मार्गदर्शन में स्टूडेंट्स ने पूरे इवेंट की भागदौड़ संभाली। इससे आने वाले समय में स्टूडेंट्स को उनके करियर में भी मदद मिलेगी।
स्टूडेंट्स ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन।
प्रेस्टीज यूजी कैंपस के डायरेक्टर कर्नल डॉ. एस रमन अय्यर ने बताया कि प्रेस्टीज कॉलेज पढ़ाई के साथ साथ ऐसे आयोजन करता रहता है। ताकि स्टूडेंट्स की ओवरऑल ग्रोथ हो और छात्रों ऐसे इवेंट्स में काम करते हुए सीखे और आगे बढ़े।
[ad_2]
Source link