[ad_1]
मुरैना8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुरैना के कैलारस में विगत दिनों महाराणा प्रताप की मूर्ति को खंडित कर दिया गया था। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज मे तीन बदमाश दिखाई दे रहे थे। महाराणा प्रताप की मूर्ति खंडित करने के विरोध में तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए करणी सेना ने शनिवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर हंगामा किया तथा अपनी मांगों का ज्ञापन एडिशनल एसपी अरविंद सिंह ठाकुर को सौंपा।
इस मौके पर करणी सेना के लगभग आधा सैकड़ा कार्यकर्ता एसपी ऑफिस पहुंचे और जिला व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस मौके पर मीडिया कर्मी भी वहां पहुंच गए। करणी सेना के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जब हंगामा अधिक करना शुरू किया तो एडिशनल एसपी अरविंद सिंह ठाकुर बाहर निकल आए। उन्होंने करणी सेना के पदाधिकारियों से जब पूछा तो उन्होंने कहा कि कैलारस में बीते दिनों महाराणा प्रताप की मूर्ति को जिन अपराधियों ने खंडित किया है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस आशय का एक ज्ञापन भी उन्होंने एडिशनल एसपी को सौपा। बाद में एडिशनल एसपी के आश्वासन के बाद वह लोग वहां से वापस लौटे।
[ad_2]
Source link