Fri. Oct 18th, 2024

[ad_1]

सतना41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

युवती के साथ छेड़खानी करने वाले मनचले को अपनी हरकत का विरोध इस कदर नागवार गुजरा कि वह गुंडागर्दी पर उतारू हो गया। दोपहर के वक्त उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले युवती के मददगार छात्र को अगवा कर उसके साथ न केवल मारपीट की बल्कि निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाया और फिर शाम को युवती और उसके परिजनों के साथ मारपीट भी की।

जानकारी के मुताबिक, अमरपाटन शासकीय महाविद्यालय के छात्र सक्षम सिंह को शुक्रवार की दोपहर ग्राम कुम्हारी निवासी सुभरात सिंह और विराट सिंह समेत लगभग 10 लोगों ने कॉलेज के पास से अगवा कर उसके साथ मारपीट की। सुभरात वगैरह सक्षम को पकड़ कर जबरदस्ती अपने साथ पहले कुम्हारी ले गए और फिर उसे लेकर इटमा जा पहुंचे। उन्होंने दोनों ही जगह सक्षम के साथ लात -घूंसों, डंडे और फैन बेल्ट से मारपीट की। इतना ही नहीं मोबाइल छीनकर थाने न जाने की धमकी देते हुए उन्होंने सक्षम के कपड़े उतरवा कर उसे निर्वस्त्र कराया और उसका वीडियो बना लिया।

सक्षम जब उनके चंगुल से छूटा तो शिकायत लेकर सीधे थाना पहुंचा, जहां उसने पुलिस को अपने शरीर पर चोट के निशान दिखाते हुए आपबीती सुनाई।

शाम को युवती और परिजनों के साथ की मारपीट

दोपहर में अमरपाटन कॉलेज के छात्र सक्षम सिंह को अगवा कर उसके साथ मारपीट करने और निर्वस्त्र कर वीडियो बनाने वाली इसी गैंग ने शाम को एक और वारदात को अंजाम देते हुए युवती और उसके परिजनों के साथ मारपीट की। युवती सुभरात सिंह की हरकतों से परेशान थी। वह अपने पिता और भाई के साथ सुभरात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने जा रही थी। तभी ग्राम सुआ और मढ़ी के बीच सुभरात और उसकी गैंग ने उनका रास्ता रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। हालांकि इसके बावजूद युवती और उसके परिजन थाना पहुंचे और उन्होंने शिकायत भी दर्ज कराई।

अमरपाटन थाना प्रभारी संदीप भारतीय ने बताया कि दोनों ही मामलों में अलग- अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बताया जाता है कि सुभरात सिंह अमरपाटन कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़खानी करता है। कॉलेज हो या रास्ता हर जगह उसे परेशान करता है। वह अपनी गैंग के साथ उसके घर के आसपास भी पहुंच जाता है और परेशान करता है। सक्षम इस मामले में युवती का अक्सर बचाव करता है। सुभरात इसी कारण सक्षम से चिढ़ते हैं। उन्होंने दोपहर में सक्षम के साथ मारपीट भी इसी खुन्नस के कारण की।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *