[ad_1]

भोपाल3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे निर्वाचन आयोग को ठगों ने नई चुनौती पैदा कर दी है। मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ऐसी सूचनाएं मिली हैं कि बूथ लेबल ऑफिसर यानी BLO के नाम से वोटर्स को सोशल मीडिया के जरिए फर्जी BLO ऐप डाउनलोड करा कर उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है। तमाम माध्यमों से जानकारी मिलने के बाद अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (ACEO) राजेश कुमार कौल ने सभी कलेक्टरों, जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखा है।

ACEO द्वारा सभी कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को लिखा गया लेटर

ACEO द्वारा सभी कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को लिखा गया लेटर

प्रदेश भर के कलेक्टरों को लिखा लेटर

मध्य प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (ACEO) राजेश कुमार कौल द्वारा कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को भेजे गए पत्र के मुताबिक निर्वाचन आयोग को जानकारी मिली है कि बीएलओ को सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब आदि की लिंक के जरिए BLO एप के नाम से दूसरा कोई फर्जी एप डाउनलोड करा कर एनीडेस्क के जरिए धोखाधड़ी की जा रही है। वोटर लिस्ट के काम में लगे बीएलओ के साथ यह ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं। बीएलओ को उनके मोबाइल पर फर्जी कॉल कर संबंधित मतदान केंद्र के BLO ऐप में लॉग इन कर विवरण मुहैया कराने के साथ ही उन्हें गूगल प्ले स्टोर से फर्जी BLO एप डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है। इसकी डाउनलोडिंग में कठिनाई बताते हुए मोबाइल या कंप्यूटर को एनीडेस्क एप्लीकेशन के जरिए बीएलओ के अकाउंट से पैसे को फर्जी तरीके से ट्रांसफर कर रहे हैं।

सभी बीएलओ को सतर्क रहने की सलाह

ACEO ने यह साफ किया है कि भारत निर्वाचन आयोग या मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किसी भी सोशल मीडिया या टेलिफोनिक माध्यम से कोई भी ऐप डाउनलोड करने के निर्देश नहीं दिए जाते। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कलेक्टरों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि वे अपने जिले, तहसील कार्यालय में ERO, AERO, विधानसभा के सुपरवाइजर से संपर्क करें। और इस प्रकार की जानकारी के प्रति लोगों को सजग करें। खास तौर पर बीएलओ को इस मामले में जागरूक करने की सलाह दी गई है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *