Fri. Oct 18th, 2024

[ad_1]

ग्वालियर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
राजमंत्री नरेंद्र बिरथरे - Dainik Bhaskar

राजमंत्री नरेंद्र बिरथरे

ग्वालियर में जिला न्यायालय के एमपी एमएलए कोर्ट ने भाजपा नेता एवं राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नरेंद्र बिरथरे को बड़ी राहत प्रदान की है। कोर्ट ने उन्हें शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धारा 5 के उल्लंघन के आरोप से दोषमुक्त कर दिया है। इस मामले में राज्य मंत्री के साथ आरोपी बने शाहिद खान की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है। एमपी एमएलए कोर्ट ने यह फैसला बुधवार को नरेंद्र बिरथरे के पक्ष में दिया है।

यह है पूरा मामला

मामला अक्टूबर 2018 का है। जहा कुछ दिनों बाद ही मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने थे, इससे पहले पोहरी कस्बे के ब्लॉक कॉलोनी में नरेंद्र बिरथरे के द्वारा माता के जागरण का आयोजन किया गया था। जिसमें डीजे बजाया जा रहा था। स्थानीय लोगों की आपत्ति के बाद पुलिस के उपनिरीक्षक संजीव पवार वहां पहुंचे थे और उन्होंने आयोजकों से डीजे बंद करने को कहा था। इस पर पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता नरेंद्र बिरथरे से सब इंस्पेक्टर संजीव पवार और तत्कालीन टीआई सुरेंद्र सिकरवार से आपस में काफी नौंकझौक हुई थी। यह घटना 17 अक्टूबर 2018 की है लेकिन पुलिस ने 2 दिन बाद 19 अक्टूबर 2018 को भाजपा नेता नरेंद्र बिरथरे और उनके समर्थक शाहिद खान के खिलाफ मध्यप्रदेश कोलाहल अधिनियम की धारा 5 और 353 शासकीय कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया था। जिसपर अभियोजन द्वारा विशेष न्यायालय में चालान पेश कर दिया था।

डीजे को लेकर राजमंत्री और पुलिस में हुआ था विवाद

राजमंत्री नरेंद्र बिरथरे के वकील ने बताया कि जब संजीव पवार और टीआई सिकरवार पोहरी थाने में ही पदस्थ थे तो फिर 2 दिन बाद बिरथरे के खिलाफ एफआईआर क्यों लिखी गई। जबकि सब कुछ पुलिस के सामने ही हुआ था। पता चला है कि नरेंद्र बिरथरे ने एसआई और टीआई को धमकाया था कि डेढ़ महीने बाद चुनाव है। चुनाव के बाद उन्हें हटवा दिया जाएगा ।बहस के दौरान अभियोजन पक्ष विधायक रहे नरेंद्र बिरथरे की वहां पूरे विवाद में मौजूदगी और संलिप्तता सिद्ध नहीं कर पाया इसलिए विशेष कोर्ट ने राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त बिरथरे को दोषमुक्त करार दिया है। इस मामले में अन्य आरोपी शाहिद खान की पूर्व में मौत हो चुकी है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *