Fri. Oct 18th, 2024

[ad_1]

छिंदवाड़ा4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मेट्रीमोनियल साईट में शादी के लिए अपने जीवन साथी को ढूढना छिंदवाड़ा की एक युवती को उस वक्त मंहगा पड़ गया जब एक युवक ने युवती के साथ शादी करने का प्रपंच रचाकर उसके साथ लाखों रूपए की ठगी कर दी। ठगी के बाद युवती और उसका परिवार पुलिस थाने का चक्कर काट रहे है, वहीं पुलिस सारे मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल छिंदवाड़ा की एक युवती ने पुलिस से की अपनी शिकायत में बताया कि शादी के बहाने एक युवक ने उसे लाखों रुपए की चपत लगा दी। इस संबंध एसपी से मामले की शिकायत की गई है। युवती के मुताबिक 30 जून 2023 को जीवनसाथी वेबसाइट में उसकी चेटिंग मुकीम खान नामक युवक से हुई थी।

जिसने अपने आप को दिल्ली में एयरफोर्स का जवान बताया, मुकीम खान ने युवती को बताया था कि वह मूल रूप से गुजरात का रहने वाला है। इसके बाद दोनों में चैटिंग के अलावा फोन में बात होने लगी। 25 जुलाई को युवक ने छिंदवाड़ा आकर युवती से मुलाकात की और उसे कहा कि उसके परिजन उससे वीडियो कॉलिंग में बात करना चाहते हैं इसीलिए वह अपने जेवरात लेकर आए।

क्योंकि गुजरात में जेवर को अधिक महत्व दिया जाता है। इन्हीं जेवर के आधार पर शादी के समय नए जेवर बनाए जाएंगे।ठग युवक ने युवती के बैग से उसके जेवर गायब कर लिए और मोबाइल बंद करके रफु चक्कर हो गया। युवती ने ठग युवक पर कड़ी कार्रवाई करने की शिकायत पुलिस से की है। ठगी का शिकार हुई युवती के द्वारा ठग युवक की फोटो और उसका आधार कार्ड भी पुलिस को दिया गया है।

कहां गया शातिर ठग, पुलिस कर रही जांच

पुलिस को युवती के द्वारा जो शिकायत की गई है उसमें आरोपी के आधार कार्ड और जरूरी दस्तावेज दे दिए गए है। ऐसे में पुलिस अब इस शातिर ठग की तलाश में जुट गई है कि आखिरकार वह गया तो गया कहां। फिलहाल मामले को लेकर सबंधित युवती और उसके परिजन खासे परेशान हो गए है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *