[ad_1]

ग्वालियर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ग्वालियर में गुरुवार को एक युवक की मल्टी से संदिग्ध हालात में गिरकर मौत हो गई। घटना गोला मंदिर थाना क्षेत्र के रणधीर कॉलोनी के पास समाधिया प्लाजा की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जब पुलिस ने मल्टी में लगे CCTV कैमरे चेक किए तो मृतक मल्टी में सीढ़ियां चढ़कर आता दिखाई दे रहा है। युवक ने किन कारणों के चलते मल्टी से कूदा या गिरा है, इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के समाधिया प्लाजा के पास रहने वाले लोगों ने सूचना दी कि एक युवक ने प्लाजा की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी है। सूचना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। युवक की उम्र करीब 20 से 25 साल के बीच थी और उसने टीशर्ट व पेंट पहनी हुई थी। पुलिस ने उसकी शिनाख्ती के प्रयास किए तो उसकी पहचान हो गई है। मृतक पास ही रहता है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आस-पास के थानों को सूचना दी है, जिससे उसकी पहचान हो सके।

अकेला जाता दिखाई दिया युवक

पुलिस ने जांच की और CCTV कैमरे खंगाले तो युवक मल्टी में अंदर जाता हुआ कैद हुआ है, इसके अलावा कोई अंदर से बाहर नहीं आया और ना ही बाहर से अंदर गया है। अब पुलिस पता लगा रही है कि उसकी मौत हादसा या आत्महत्या है।

जांच की जा रही है

गोला का मंदिर थाना इंचार्ज ब्रजमोहन शर्मा का कहना है कि फोन पर सूचना मिली थी कि एक युवक की मल्टी से गिरकर मौत हो गई है। सूचना मिलने पर थाने का बल मौके पर पहुंचा था। जांच पड़ताल के बाद मृतक के शव को पीएम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *