[ad_1]

शहडोल42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नगर पालिका शहडोल में गुरुवार की दोपहर अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। यहां कार्यालय के नीचे लगे बिजली बोर्ड में अचानक आग भड़क उठी। कार्यालय के मुख्य रास्ते की सीढ़ी के पास बने मैन स्विच से भड़की आग ने विकराल रूप ले लिया। पूरे परिसर में धुआं भर गया। उस समय कार्यालय के ऊपरी मंजिल मे एसडीएम की मौजूदगी में बीएलओ की निर्वाचन संबंधी बैठक चल रही थी।

इसमें कार्यालय में अध्यक्ष सहित अधिकारी और नागरिक मौजूद थे। अचानक लगी आग से पूरे परिसर में काला धुआं से भर गया। सांस लेने में दिक्कत होने लगी। आपाधापी का माहौल व्याप्त हो गया। लोग बचाव में गैलरी और छत पर जा चढ़े।

छोटे फायर सिलेंडर से बुझाई आग

आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगते ही कार्यालय के ऊपरी मंजिल पर स्थित फायर सिलेंडर लेकर कर्मचारी ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपट और धुंए के कारण सफलता नहीं मिली। इस बीच कार्यालय परिसर के नीचे मौजूद फायर कर्मचारी रोशन यादव फायर सिलेंडर लेकर दौड़े और नीचे की ओर से फायर सिलेंडर से आग बुझाने में सफलता पाई। हालांकि तब तक क्विक रिस्पांस वाहन पहुंच चुका था।

एसडीएम सहित अन्य अधिकारी फंसे

आग लगने की घटना उस समय हुई जब कार्यालय के बैठक हाल में सोहागपुर एसडीएम प्रगति वर्मा बीएलओ की निर्वाचन संबंधी बैठक ले रही थी, निचले तल में अचानक लगी आग से हाल में भी धुआं भर गया आपाधापी में लोग इधर-उधर भागने लगे।

ताला तोड़कर बनाया रास्ता

इस घटना के बाद कार्यालय में एग्जिट गेट की कमी नजर आई। जब लोगों ने बाहर निकालने का प्रयास किया तो सीढ़ी के पास तो आग लगी थी, वहां से निकलना मुश्किल था। एक दूसरा रास्ता बैठक हाॅल से होकर नीचे की ओर है। उसमें चैनल गेट में लगा ताला जंग खाकर पुराना हो चुका था, जो खुल नहीं रहा था। इस बीच दुकानदार लड्डू भाई ने किसी तरह ताला को तोड़ा। तब एसडीएम और अन्य लोग उस रास्ते से बाहर निकल पाए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *