[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- 11 Thousand Dear Sisters Will Welcome On The Road, Conference Will Be Held In Big Water Proof Dome
इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर में 10 जुलाई को होने वाले लाडली बहनों के प्रदेश स्तरीय विशाल सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर है। इस सम्मेलन में खास यह रहेगा कि इंदौर की लाडली बहना मुख्यमंत्री को 101 फीट की राखी भेंट करेगी। मुख्यमंत्री जब एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर, गांंधी नगर स्थित आयोजन स्थल पर जाएंगे तो रोड पर 11 हजार लाडली बहना उनका फूलों से स्वागत करने के साथ महिला सशक्तिकरण का प्रदर्शन करेंगी।
शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी तथा नगर निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने आयोजन स्थल पहुंचकर समीक्षा की। कार्यक्रम स्थल पर कलेक्टर ने लाडली बहनों की बैठक व्यवस्था, मंच व्यवस्था, मुख्यमंत्री के आगमन एवं प्रस्थान की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि की मौका मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने रोड शो के दौरान महिलाओं द्वारा किए जाने वाले अभिनंदन के लिए लगाए जाने वाले मंच व्यवस्था को भी देखा।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं निर्धारित समय के पूर्व सुनिश्चित की जाएं। यह ध्यान रखा जाए कि कार्यक्रम में आने वाली महिलाओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों और अन्य नागरिकों को भी किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। कार्यक्रम के लिए विशाल वाटरप्रूफ डोम तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर भव्य मंच रहेगा। यहां से मुख्यमंत्री लाडली बहनों को संबोधित करेंगे और उनका सम्मान करेंगे। साथ ही लाडली बहनों के खातों में दूसरी किश्त भी जारी करेंगे। वे लाडली बहना सेना के सदस्यों को शपथ भी दिलाएंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान बैंड स्वर लहरियों के साथ उनका स्वागत किया जाएगा। वे प्रदेश के सभी जिलों में मौजूद लाड़ली बहनों को वर्चुअली संबोधित करेंगे।
[ad_2]
Source link