[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- The Miscreants Who Were Roaming With The Intention Of Committing Crime In Umri Were Caught With Pistols And Cartridges
24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भिंड की उमरी थाना पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घूम रहे 3 बदमाशों को दबोच लिया है। पकड़े गए बदमाशों से 315 बोर के कट्टे व जिंदा कारतूस मिले हैं। तीनों बदमाश पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने इन बदमाशों को गुरुवार को देर रात धरा।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उमरी के ग्राम चार घर का पुरा के पास बीहड़ में बदमाशों की छिपे होने की सूचना मिली। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस पार्टी रवाना हुई और गौशाला के पास घेराबंदी की गई। यहां शातिर बदमाश घात लगाकर वारदात करने की नियत से बैठे हुए थे। पुलिस ने निवासी थाना रौन का रहने वाले शातिर बदमाश अरविंद बाथम पुत्र पंचम सिंह उम्र 24 साल, भूरे उर्फ शेर सिंह राजावत पुत्र राघवेंद्र सिंह निवासी निवसाई और तीसरा बदमाश अनुराग परिहार उर्फ करू पुत्र बृज किशोर सिंह उम्र 22 साल निवासी निवसाई को दबोच लिया है। तीनों बदमाशों से पुलिस को एक-एक 315 बोर के कट्टे मिले हैं वही आरोपियों से जिंदा कारतूस भी बरामद पुलिस ने किए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है
।
[ad_2]
Source link