[ad_1]
मुरैना9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुरैना की सिंहौनियां थाना प्रभारी रूबी तोमर सहित 7 पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। उन्हें यह सजा एक निर्दोष व्यक्ति को पीटने के कारण दी गई है। सोमवार को एसपी शेलेन्द्र सिंह चौहान ने आदेश जारी कर थाना प्रभारी सहित सात पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। थाना प्रभारी सहित इन सातों पुलिस कर्मियों पर माता का पुरा गांव के युवक धर्मेन्द्र तोमर को अकारण पीटने व टाचर्र करने का आरोप है।
बता दें, कि माता का पुरा गांव में धर्मेन्द्र तोमर व उसके पड़ोसी प्रमोद तोमर का मकान सटकर बना हुआ है। एक दिन प्रमोद तोमर का नाबालिग बेटा अपने घर के बगल में पटिया लगा रहा था जिस पर धर्मेन्द्र तोमर के नाबालिग बेटे ने रोक दिया। इस बात पर दोनों में मुंहबाद हुआ तथा बात घर की महिलाओं तक पहुंची तो उनके बीच भी मुंहबाद हो गया। प्रमोद तोमर सिंहौनियां थाना पुलिस का मुखबिर था। लिहाजा उसने अपनी पहुंच का फायदा उठाकर सिंहौनियां थाना पुलिस से शिकायत की तथा सुबह पुलिस धर्मेन्द्र के घर आई और उसे पकड़ कर ले गई। जिस वक्त पुलिस उसे पकड़ कर ले जा रही थी, वह एक व्यक्ति का कर्जा वापस करने जा रहा था। उसकी जेब में उसे देने के लिए पांच हजार रुपए थे। रास्ते में पुलिस वालों ने उसकी जेब से पांच हजार रुपए लूट लिए और थाने में जाकर बंद कर दिया। बाद में उसे शाम को छोड़ दिया। अपने रुपए लुटने के कारण धर्मेन्द्र तोमर ने सीएम हेल्प लाइन का सहारा लिया तथा पुलिसकर्मियों के खिलाफ पांच हजार रुपए लूटने की शिकायत दर्ज करा दी।
एसपी का आदेश पत्र
CM हेल्प लाइन की शिकायत वापस लौटाने पर अड़े पुलिस कर्मी पुलिसकर्मियों को इस शिकायत का पता लगा तो उन्होंने उससे शिकायत वापस करने को कहा, लेकिन उसने शिकायत वापस नहीं की जिस पर पुलिस वाले उससे नाराज हो गए तथा उसे दोबारा घर से उठा ले गए।
पीड़ित धर्मेन्द्र तोमर
मां के साथ की अभद्रता
जब सिंहौनियां थाने के पुलिसकर्मी धर्मेन्द्र तोमर को ले जा रहे थे, उसी समय उसकी मां सरोज तोमर सामने आ गई तथा अपने बेटे के साथ पुलिस की गाड़ी में बैठ गई। रास्ते में पुलिसकर्मियों ने दोनों-मां बेटे के साथ अभद्रता की तथा गालियां दीं। सिंहौनियां थाना पहुंचकर थाना प्रभारी रूबी तोमर ने उसके साथ मारपीट की तथा अपने पैर की जूती उतारकर उसके कान में मारीं। पुलिस की मारपीट से उसके शरीर के कई हिस्सों में निशान उभर आए। बाद में पुलिस ने उसे इस शर्त के साथ शाम को छोड़ दिया कि वह सीएम हेल्पलाइन की शिकायत वापस ले लेगा।
पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन हाजिर
इस मामले को मुरैना SP शेलेन्द्र सिंह चौहान ने गंभीरता से लिया तथा सोमवार को सिंहौनियां थाना प्रभारी रुबी तोमर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही इस घटना में शामिल पुलिसकर्मी आरक्षक राहुल सिकरवार, शैलेन्द्र सिंह सिकरवार, राहुल राजावत, उपेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह तथा सुनील को भी लाइन हाजिर कर दिया है।
चोट का निशान बताता पीड़ित
[ad_2]
Source link