[ad_1]
27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नर्मदापुरम-हरदा स्टेट हाइवे पर मंगवारी पुलिया के पास अंधे मोड़ पर एक बार फिर एक्सीडेंट ने एक की जान ले ली। एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। एक सप्ताह पहले कांग्रेस नेता अक्षय दीक्षित की जिस मोड़ पर कार पलटने से मौत हो गई थी, उसी स्थान पर रविवार रात को कार ने बाइक को टक्कर मारी। जिसमें बाइक चालक कबड्डी कोच की मौत हो गई। एक्सीडेंट की घटना रविवार रात करीब 9.30बजे की है। पुलिस के मुताबिक मृतक रंजीत सिंह राजपूत निवासी सेमरी खुर्द है। जो टीचर व कबड्डी के कोच, अच्छे खिलाड़ी थे। रविवार रात को रंजीत सिंह राजपूत नर्मदापुरम बाइक से आ रहे थे। कार क्रमांक एमपी 04 सीजेड 4668 ने रात करीब 9.30बजे मंगवारी पुलिया के पास एक अंधे मोड़ पर बाइक को सामने से टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद बाइक सड़क पर व बार सड़क से नीचे झाड़ियों में उतर गई। बाइक चला रहे रंजीत सिंह राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। कार में चला रहे सूरज गिरी व एक महिला को चोट आई। एम्बुलेंस से अचैत अवस्था में रंजीत सिंह को अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने चेक कर मृत घोषित किया। डोलरिया पुलिस ने मर्ग कायम किया। एक सप्ताह पहले भी इसी मोड़ पर कांग्रेस नेता अक्षय दीक्षित की गाड़ी पलटी खा गई थी। जिसमें अक्षय की मृत्यु, सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश देहलवार, बीएमओ डॉक्टर रोहित शर्मा व पुलिस कांस्टेबल घायल हो गए थे। इस मोड़ पर बार-बार एक्सीडेंट की घटना हो रही थी।
[ad_2]
Source link