[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- Road Accident Near Crusher In Jhirpa Matkuli, With The Help Of Dial Hundred, The Injured Were Referred To Pipariya Hospital
छिंदवाड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
झिरपा में मटकुली क्रेशर के पास एक तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए घायलों को डायल हंड्रेड की मदद से पिपरिया अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार मटकुली से झिरपा की तरफ आ रहे थे तभी उनकी बाइक अचानक गिट्टी क्रेशर के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे बाइक में सवार मंगल साहू के सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
डायल हंड्रेड ने पहुंचाया अस्पताल
झिरपा प्रधान आरक्षक डालचंद पटेल के मुताबिक डायल हंड्रेड को सूचना मिली थी कि बाइक सवार मटकुली क्रेशर के पास घायल अवस्था में पड़े हुए हैं जहां मौके पर जाकर तत्काल पायलट संजय चौबे की मदद से घायलों को तत्काल पिपरिया अस्पताल भर्ती किया गया वहीं मृतक मंगल साहू के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
[ad_2]
Source link