[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dindori
  • Procession Taken Out In The City; Bhajan Evening On The Banks Of Narmada And Honoring Of Topper Students

डिंडौरी40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डिंडौरी में सोमवार की शाम को सद्गुरु कबीर साहब प्रकटोत्सव को लेकर कबीर पंथियों ने नगर में शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा कबीर आश्रम से नर्मदा किनारे तक निकाली गई। शोभायात्रा में डीजे की धुन पर कबीर पंथ के युवक युवतियां थिरकते नजर आए।

जनप्रतिनिधि ,जिला प्रशासन और पुलिस के जवान भी शोभायात्रा में शामिल रहे।देर शाम नर्मदा तट पर भजन संध्या कार्यक्रम और 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे नम्बरों से पास हुए छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। शाम को समनापुर समनापुर तिराहा में संचालित कबीर आश्रम से नगर भ्रमण करते हुए शोभायात्रा नर्मदा नदी किनारे आश्रम में पहुंची। नगर में कई जगह कबीर साहब की शोभायात्रा का स्थानीय स्वागत करते नजर आए। आतिशबाजी की गई।

शोभायात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते, विधायक ओमकार मरकाम, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, पूर्व विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक पड़वार, भाजपा मीडिया प्रभारी सुधीर तिवारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

इन छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

जानकारी के अनुसार दसवीं कक्षा से यशिनी सोनवानी पिता यशवंत सोनवानी, नवनीत बघेल पिता सुधीर बघेल, सत्यजीत पिता दशरथ, अर्तिका खांडे, आशीष हंसराज पिता लालजू हंसराज वहीं 12वीं कक्षा से पूनम लावेश पिता सन्तोष लावेश, भोजराज पिता भागवत लाल, देवकी पिता भड्डूलाल, सावनी खांडे पिता सेवकदास, प्रभात बेलिया पिता राजेशदास बेलिया,अनुपमा पिता हुक़ूमदास, चूरामन पदम पिता हरीश कुमार पदम, जसवंत पिता सदाफल, आयुष कुमार गवले पिता हंसराज गवले का सम्मान किया गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *