[ad_1]

बैतूल40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दक्षिण वन मंडल के आठनेर परिक्षेत्र के तहत आने वाले डोंगरयावली से हिरखेड़ मार्ग पर बुधवार रात 12 बजे गश्ती दल ने अवैध सागौन के फर्नीचर से भरी पिकअप काे पकड़ा। आठनेर के परिक्षेत्र अधिकारी नितिन पवार ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग जंगल से अवैध सागौन का फर्नीचर ले जा रहे हैं। उन्होंने बताया डीएफओ के मार्गदर्शन में 2 दल गठित किए।

वन अमले ने रात साढ़े 11 बजे जंगल में नाकेबंदी की। दल ने सालबर्डी से हिवरखेड़ मार्ग पर अज्ञात पिकअप को रोकने की कोशिश की, किन्तु चालक पिकअप को सालबर्डी से डोंगरयावली, हिवरखेड़ मार्ग की तरफ तेज गति से भगाने लगा, जिसका दल द्वारा पीछा करने पर चालक पिकअप छोड़कर भाग गया। मौके पर फर्नीचर के संबंध में वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर अवैध फर्नीचर के साथ पिकअप क्रमांक एमएच- 31- सीक्यू 0955 जब्त कर वन अपराध प्रकरण दर्ज किया। फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *