[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Mandla
  • Despite Completion Of Work, Road Restoration Remains, Collector Issues Notice To Work Agency

मंडला39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मंडला सीवरेज परियोजना की कार्य एजेंसी मेसर्स जय वरुड़ी इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी किया है। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं थी, रोड रिस्टोरेशन में लापरवाही पाई गई और पर्याप्त मात्रा में रॉ मटेरियल उपलब्ध नहीं था।

जारी नोटिस के अनुसार कलेक्टर डॉ. सिडाना के निरीक्षण के दौरान अम्बेडकर चौक बड़चौराहा से बैगा-बैगी चौक, नेहरू स्मारक से सहस्त्रधारा रोड, राजीव कॉलोनी रोड, लालीपुर तिराहा रोड, जिला चिकित्सालय से कचहरी मोहल्ला रोड तथा बिंझिया तिराहा से नेहरू स्मारक मार्गों पर सीवरेज पाईपलाईन बिछाने का कार्य पूर्ण पाया गया लेकिन उक्त सड़कों में रोड रिस्टोरेशन का कार्य पूर्ण नहीं किया गया। अनुबंध अनुसार अभी तक सारे कार्य पूर्ण हो जाने थे लेकिन अभी भी लाईन तथा रोड रिस्टोरेशन का कार्य बाकी है।

इसी तरह पंपिंग स्टेशन तथा चेंबर का कार्य भी बाकी है। कार्य की गति धीमी होने से आमजन को परेशानी हो रही है। एक जगह पर 15-15 दिन मटेरियल डंप कर कार्य नहीं किया जाता। निरीक्षण के दौरान इंवेंटरी चैक की गई तो वहां पर कार्य पूर्ण करने हेतु पर्याप्त मात्रा में रॉ मटेरियल भी नहीं मिला।

निरीक्षण दिनांक को कार्य स्थलों पर केवल 78 लेवर उपस्थित थी जबकि कार्य एजेंसी की ओर से रिर्पोटेड 120 थी, अनुबंध के अनुसार 250 होनी चाहिए थी। कलेक्टर ने कार्य एजेंसी मेसर्स जय वरुड़ी इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक को 7 दिवस में बिंदुवार उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *