[ad_1]

इंदौर27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
एमटीएच में साइकिल स्टैंड उखड़ गया। - Dainik Bhaskar

एमटीएच में साइकिल स्टैंड उखड़ गया।

अरब सागर से नमी ला रही पश्चिमी हवा और राजस्थान, गुजरात में बने चक्रवात की वजह से चल रही हवा का संगम हुआ तो शहर में रविवार रात तूफान जैसी स्थिति बन गई। 65 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा तकरीबन 4 घंटे तक चली। रात 12 बजे से हवा के तेज झोंके शुरू हो गए थे। रात 1 से सुबह 4 बजे तक तो स्थिति यह थी कि घर से बाहर निकलना मुश्किल था। 65 किमी की रफ्तार ऐसी थी कि बाइक और कार भी चलते-चलते झोंके खा रहे थे।

देर रात जो सड़कों पर थे, वह 2 से 3 घंटे तक किसी दुकान के नीचे या सुरक्षित स्थान पर दुबके रहे। इससे पहले 2020 में महाराष्ट्र में तूफान आया था, तब शहर में 50 किमी की रफ्तार से हवा चली थी। हालांकि नौतपा में ऐसा तूफान पिछले तीन दशक में पहली बार देखने में आया है।

30 से ज्यादा पेड़ों की डगालें तो रिंग रोड पर ही टूट गई थीं।

30 से ज्यादा पेड़ों की डगालें तो रिंग रोड पर ही टूट गई थीं।

ऐसी कोई सड़क नहीं, जहां पेड़ न गिरा हो
सोमवार सुबह शहर की ऐसी कोई सड़क नहीं दिखी, जहां पेड़ न गिरा हो। राजेंद्र नगर रोड, केसरबाग रोड, एबी रोड, सपना-संगीता राेड, एयरपोर्ट रोड, एमजी रोड, सुभाष मार्ग, जवाहर मार्ग, विजय नगर, स्कीम-78, तिलक नगर मेन रोड, पूर्वी और पश्चिमी रिंग रोड, बायपास, सुपर कॉरिडोर सहित कॉलोनी के भीतर की सड़कों पर भी पेड़ धराशायी हो गए।

  • 300 – से ज्यादा लाइन पर पेड़, टहनियां, होर्डिंग गिरे
  • 85 – फीडर पूरी तरह से ठप हो गए
  • 05 – घंटे तक बिजली सप्लाय ठप रही
  • 04 – बजे सुबह हवा की रफ्तार कम हुई तो सुधार शुरू हो पाया
  • 04 – इंच बारिश हो चुकी है गर्मी में
  • 4.5 – मिमी बारिश हुई बीती रात

आधे से ज्यादा शहर अंधेरे में रहा

65 किमी रफ्तार की वजह से शहर की 11 केवी लाइन के 85 फीडर ठप हो गए। अधिकांश शहर में इस वजह से 4 घंटे तक सप्लाय बाधित हुई। 300 जगह लाइन किसी न किसी वजह से टूटी। कई जगह तो सोमवार सुबह 11 बजे तक बिजली आ पाई। चंद्रभागा, परदेशीपुरा, नंदानगर, विजय नगर, कालानी नगर, संगम नगर, एयरपोर्ट रोड, बाणगंगा, नौलखा, सपना संगीता, एमजी रोड, एबी रोड, अग्रवाल नगर, स्नेह नगर, स्कीम 78, तिलक नगर, महावीर नगर, पूर्वी रिंग रोड, बंगाली चौराहा सहित बड़े हिस्से में सप्लाय बंद रही।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *