[ad_1]

बुरहानपुर27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जैन समाज द्वारा शाहपुर में भगवान महावीर स्वामी जन्मोत्सव भक्ति भाव से मनाया गया। श्री संभवनाथ जैन मंदिर से रथ पर महावीर स्वामी की प्रतिमा विराजित कर शोभायात्रा निकाली गई। नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह समाजजन द्वारा श्रीजी की पूजा-अर्चना और आरती की गई। समाजजन ने सभी को महावीर स्वामी का जियो और जीने दो संदेश दिया।

गर्मी के मौसम को देखते हुए समाजजन ने नागरिकों को पक्षियों के पीने का पानी रखने के लिए जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को सिकोरे भेंट किए। शोभायात्रा में भक्ति गीतों पर बच्चे और समाजजन जमकर झूमे। शोभायात्रा मंदिर पहुंचने पर श्रीजी की पूजा-अर्चना और अभिषेक सौरभ संजय जैन, जयकुमार जैन, संजय कृष्णा, अमोल जैन, अविनाश जैन, कनिष्का जैन और सिद्धांश जैन ने किया।

इस दौरान जैन समाज अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन, संदीप जैन, संतोष जैन, अमित जैन, रविंद्र जैन, प्रकाशचंद जैन, सतीशचंद्र जैन, सन्मति जैन, नगर परिषद अध्यक्ष साधना तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, विनोद चौधरी, बंडू देशमुख, कैलाश असेरकर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामभाऊ लांडे, प्रवीण टेंभूर्णे, मुरलीधर महाराज, नारायण महाजन, विधायक प्रतिनिधि सुधीर बाविस्कर और समाजसेवी सोहनलाल जवरे सहित अन्य गणमान्यजन भी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *