[ad_1]
खंडवा39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिला अस्पताल में जारी है घायलों का इलाज।
खंडवा में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के दौरे से एक दिन पूर्व रात को दो पक्षों में चाकूबाजी हो गई। घटना रात 9 बजे टैगोर पार्क स्थित निगम कार्यालय के पास हुई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज जारी है।
घायलों में एमपीईबी ठेकेदार माधव झा सहित अंकित श्रीवास्तव, रवि कुमायूं, पंकज पुरी शामिल हैं। बताया जाता है कि, टैगोर पार्क के पास रवि कुमायूं की गन्ने की चरखी है। यहां आपसी विवाद में पंकज पुरी ने रवि कुमायूं पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव में माधव झा को भी हाथ पर चोंट लगी है। वहीं पंकज के साथ आए अंकित श्रीवास्तव को भी कंधे पर हल्की चोंट है। माधव और रवि दोनों हिंदू संगठन महादेवगढ़ से जुड़े हुए हैं। इसलिए हिंदूवादी नेता अशोक पालीवाल, अनीस अरझरे समेत सैकड़ों कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंच गए। आपसी का विवाद होने से फिलहाल मामला शांत हो गया।
[ad_2]
Source link