[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Niwari
  • A Few Days Ago, The Deputy Chairman Of The District Had Complained To The Collector, Had Made Serious Allegations

निवाड़ी2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

निवाड़ी के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र नाथ नीखरा के सेवानिवृत्त होते ही उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठ गई है। शैलेंद्र नीखरा पर निवाड़ी जिले के स्कूल भवनों की स्थायी परिसंपतियों की मरम्मत के लिए 75 लाख रुपए आयुक्त लोक शिक्षण भोपाल की ओर से जारी की गई थी।

काम से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज एसएन नीखरा को प्रस्तुत करना थे, लेकिन उन्होंने नहीं किया। इससे जांच ही पूरी नहीं हो पाई। इसको लेकर भोपाल से लोक शिक्षण संचालनालय ने उन्हें नोटिस जारी किया है। आपको बता दे कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष गयादीन अहिरवार ने कुछ समय पहले जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र नाथ नीखरा पर उनके कार्यकाल में स्कूलों में किए गए मरम्मत के कार्यो में भ्रष्टाचार के कई संगीन आरोप लगाए थे।

इस दौरान गयादीन अहिरवार ने कलेक्टर को शिकायत कर बताया था कि एसएन नीखरा के कार्यकाल में करोड़ों रुपए की खेल सामग्री टैबलेट, लैपटॉप की खरीदी की। इसमें भारी भ्रष्टाचार किया और खरीदी में क्रय नियमों का उल्लंघन किया है। इसी को लेकर मई 2022 में तत्कालीन कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने खरीदी की जांच के लिए एक दल गठित किया था।

इसकी जांच अभी तक पूरी नहीं हो पाई और 31 मार्च को शैलेंद्र नाथ नीखरा रिटायर्ड हो गए। उनके रिटायर्ड होने के बाद अब उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठाई गई। जो अभी तक किन्हीं कारणों से पूरी नहीं हो पाई थी। अपने कार्यकाल के दौरान नीखरा ने स्कूल भवनों की स्थाई संपत्तियों के सामान्य मरम्मत के कार्य से संबंधित अभिलेख, प्राकल्लन कार्य आदेश व अन्य दस्तावेज समिति के समक्ष प्रस्तुत नहीं किए थे। इस कारण मिली शिकायतों का परीक्षण नहीं किया जा सका।

अनुकंपा नियुक्ति के मामले में दोषी पाए गए नीखरा

अनुकंपा नियुक्ति के आवेदनों के परीक्षण में यह भी पता चला कि 16 फरवरी 2023 को पात्र व अपात्र का निर्धारण कर 8 आवेदकों को नियुक्ति आदेश जारी करने थे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी निवाड़ी के पद पर रहते हुए अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी किए।

जिला शिक्षा अधिकारी का दायित्व था कि मृत शासकीय सेवकों की मृत्यु दिनांक से आवेदकों की वरिष्ठता का निर्धारण किया जाना था जो नहीं किया गया। अनियमितता के लिए शैलेंद्र नीखरा प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी जिला निवाड़ी प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए। एसएन नीखरा को नोटिस जारी कर प्रतिवाद मांगा है यदि 15 दिन में उनका प्रतिवाद नहीं मिलता है तो उनके खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई कर दी जाएगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Niwari
  • A Few Days Ago, The Deputy Chairman Of The District Had Complained To The Collector, Had Made Serious Allegations

निवाड़ी2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

निवाड़ी के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र नाथ नीखरा के सेवानिवृत्त होते ही उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठ गई है। शैलेंद्र नीखरा पर निवाड़ी जिले के स्कूल भवनों की स्थायी परिसंपतियों की मरम्मत के लिए 75 लाख रुपए आयुक्त लोक शिक्षण भोपाल की ओर से जारी की गई थी।

काम से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज एसएन नीखरा को प्रस्तुत करना थे, लेकिन उन्होंने नहीं किया। इससे जांच ही पूरी नहीं हो पाई। इसको लेकर भोपाल से लोक शिक्षण संचालनालय ने उन्हें नोटिस जारी किया है। आपको बता दे कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष गयादीन अहिरवार ने कुछ समय पहले जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र नाथ नीखरा पर उनके कार्यकाल में स्कूलों में किए गए मरम्मत के कार्यो में भ्रष्टाचार के कई संगीन आरोप लगाए थे।

इस दौरान गयादीन अहिरवार ने कलेक्टर को शिकायत कर बताया था कि एसएन नीखरा के कार्यकाल में करोड़ों रुपए की खेल सामग्री टैबलेट, लैपटॉप की खरीदी की। इसमें भारी भ्रष्टाचार किया और खरीदी में क्रय नियमों का उल्लंघन किया है। इसी को लेकर मई 2022 में तत्कालीन कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने खरीदी की जांच के लिए एक दल गठित किया था।

इसकी जांच अभी तक पूरी नहीं हो पाई और 31 मार्च को शैलेंद्र नाथ नीखरा रिटायर्ड हो गए। उनके रिटायर्ड होने के बाद अब उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठाई गई। जो अभी तक किन्हीं कारणों से पूरी नहीं हो पाई थी। अपने कार्यकाल के दौरान नीखरा ने स्कूल भवनों की स्थाई संपत्तियों के सामान्य मरम्मत के कार्य से संबंधित अभिलेख, प्राकल्लन कार्य आदेश व अन्य दस्तावेज समिति के समक्ष प्रस्तुत नहीं किए थे। इस कारण मिली शिकायतों का परीक्षण नहीं किया जा सका।

अनुकंपा नियुक्ति के मामले में दोषी पाए गए नीखरा

अनुकंपा नियुक्ति के आवेदनों के परीक्षण में यह भी पता चला कि 16 फरवरी 2023 को पात्र व अपात्र का निर्धारण कर 8 आवेदकों को नियुक्ति आदेश जारी करने थे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी निवाड़ी के पद पर रहते हुए अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी किए।

जिला शिक्षा अधिकारी का दायित्व था कि मृत शासकीय सेवकों की मृत्यु दिनांक से आवेदकों की वरिष्ठता का निर्धारण किया जाना था जो नहीं किया गया। अनियमितता के लिए शैलेंद्र नीखरा प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी जिला निवाड़ी प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए। एसएन नीखरा को नोटिस जारी कर प्रतिवाद मांगा है यदि 15 दिन में उनका प्रतिवाद नहीं मिलता है तो उनके खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई कर दी जाएगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *