[ad_1]
भोपाल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल की सिंदराबाद पंचायत में ग्राम सभा के दौरान मौजूद ग्रामीण।
भोपाल की 222 ग्राम पंचायतों में रविवार को ग्रामसभा हुई। जिसमें CM शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने लाड़ली बहना योजना के बारे में बताया। सीएम के लाइव टेलीकास्ट को ग्रामीण देख और सुन सके, इसके लिए हर पंचायत में व्यवस्था की गई।
दोपहर 12 बजे से ग्रामसभा शुरू हुई। सीएम चौहान ने लाड़ली बहना योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कौन पात्र है और कौन अपात्र, कितनी राशि मिलेगी, कब तक आवेदन भरे जाएंगे, आखिरी तारीख के बारे में बताया। सरपंच समेत अन्य जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि सभी आवेदन भरवाने में पात्र महिलाओं का सहयोग करें।
रविवार को भोपाल की कुल 222 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा हुई।
सभी पंचायतों में व्यवस्था की
जिपं सीईओ ऋतुराज सिंह ने बताया, ग्राम सभा के लिए जिले की सभी पंचायतों में व्यवस्था की गई। पंचायतों में एलईडी, लैपटॉप के माध्यम से ग्रामीणों ने लाइव प्रसारण देखा और सुना। आयोजन को लेकर एक सप्ताह से तैयारियां की जा रही थीं। नेटवर्किंग की प्रॉब्लम न हो, उसे दो दिन पहले ही दूर कर लिया था।
[ad_2]
Source link