[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Mahakaushal Superfast Train Running From Nizamuddin To Jabalpur Will Now Reach Jabalpur 2 Hours Earlier

जबलपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 12190 हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल सुपरफास्ट ट्रेन की समय सारिणी में आज से परिवर्तन किया गया है। पहले इस ट्रेन का निजामुद्दीन से प्रस्थान समय 14:33 बजे था। जिसे अब बदलकर कर 12:53 बजे और गंतव्य जबलपुर स्टेशन पर पहले पहुँचने का समय 7:55 बजे था। जो की अब अपने परवर्तित समय 05:55 बजे पहुंचेगी। निजामुद्दीन से जबलपुर चलने वाली ट्रेन अब 2 घंटे पहले पहुंचेगी।

इस तरह रहेगा ट्रेन का टाइम टेबल-

गाड़ी संख्या 12190 हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल सुपरफास्ट ट्रेन प्रतिदिन आज से अपने प्रारम्भिक स्टेशन हज़रत निजामुद्दीन से 12:53 बजे प्रस्थान कर मथुरा 14:45 बजे, आगरा कैंट 15:35 बजे, ग्वालियर 17:47 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 19:30 बजे, बाँदा 23:00 बजे अगले दिन मझगवाँ 02:03 बजे, जैतवार 02:23 बजे, सतना 02:45 बजे, मैहर 03:18 बजे, कटनी 04:05 बजे, सिहोरा रोड 04:58 बजे पहुँचकर 05:55 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *