मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आज प्रदेश के सभी सभी जिलों को निर्देश दिये हैं की गौ वंश अधिनियम के तहत जो भी अपराध करेगा, कठोर कार्रवाई करें एक माह में 550 से ज्यादा प्रकरण दर्ज हुए हैं, 7 हजार से अधिक गौवंश को बचाया गया सैकड़ों लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है सिवनी बॉर्डर का इलाका है, बड़ी घटना घटी, एडीजी लेवल का दल जांच कर रहा है आज हो रही एमपीपीएससी परीक्षा को लेकर कहा- कोई कौताही सरकार बरदाश्त नहीं करेगी, कानून का पालन होगा
30382076-cacd-4f59-8b68-41d1bff4917b