Sat. Sep 7th, 2024

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Pistol Was Looted After Killing 9 Years Ago, Three Were Killed In An Encounter, The Rest Were Punished

ग्वालियर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्वालियर में पुलिस चौकी में घुसकर मुरैना के बदमाशों द्वारा ASI आरके गौतम की 9 साल पहले की गई हत्या के मामले में तीन बदमाशों को उम्रकैद की सजा से विशेष न्यायालय ने दंडित किया है। इस मामले के मुख्य आरोपी शेरा किरार उर्फ रवि, विक्की बाल्मीकि, सोनू नागर को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर चुकी थी, शेष तीन आरोपी सत्येंद्र,मनीष और अनूप नागर को सोमवार कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही जुर्माना भी लगाया है।

यह है पूरा मामला

बता दें कि साल 2014 में मुरैना में जौरा रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप संचालक की लूट के साथ हत्या करने वाला सिरफिरा बदमाश शेरा किरार अपने साथियों के साथ ग्वालियर आ धमका था। उसने यहां भी ताबड़तोड़ वारदातों की थीं। ड्रग्स लेने का आदि शेरा और उसके साथियों ने 2 दिसंबर 2014 को शब्द प्रताप आश्रम के पास स्थित पुलिस चौकी में घर जाने की तैयारी कर रहे ASI आरके गौतम को घेर लिया था। उनकी सर्विस रिवाल्वर लूटने का प्रयास किया, जब असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गौतम ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।इस सनसनीखेज हत्याकांड से पूरे शहर में हड़कंप मच गया था। पुलिस पर बदमाशों को पकड़ने या एनकाउंटर करने का दबाव बढ़ता चला गया था।

कुछ दिन बाद एनकाउंटर में ढेर किए बदमाश

कुछ दिन बाद पुलिस ने शेरा किरार को महाराजपुरा क्षेत्र में एनकाउंटर में मार डाला था। उसके एनकाउंटर से दो दिन पहले उसके 2 साथी रवि और विक्की का भी पुलिस ने एनकाउंटर किया था। इस मामले में शेरा के तीन साथी सत्येंद्र सिंह, मनीष और अनूप नागर को बाद में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें जेल भेज दिया गया था। उनके खिलाफ विशेष न्यायालय में चालान पेश किया गया। बहोडा़पुर थाने में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की हत्या का मामला दर्ज हुआ था। कुछ दिनों के अपने आपराधिक जीवन में शेरा ने ताबड़तोड़ वारदातें कर मुरैना और ग्वालियर में पुलिस को हलाकान कर दिया था।

तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई

शासकीय अधिवक्ता सचिन अग्रवाल का कहना है कि 9 साल पहले ASI आरके गौतम के हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया है। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी शेरा उर्फ रवि और उसके दो साथियों को पुलिस ने घटना के बाद ही मार गिराया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *