Fri. Oct 18th, 2024

[ad_1]

निवाड़ी37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत आज निवाड़ी जिला मुख्यालय पर जनपद पंचायत के सभागार में जिले के किसानों के ब्याज माफी के स्वीकृति पत्रों का वितरण हुआ। इस दौरान फसल बीमा राशि का वितरण विधायक अनिल जैन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किसान कल्याण महाकुंभ में हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में आयोजित राज्य स्तरीय आयोजन का सीधा प्रसारण हुआ।

किसान कल्याण महाकुंभ का आयोजन विधायक अनिल जैन और मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद कृषि उपज मंडी समिति और कृषि विभाग के अधिकारियों ने मंचासीन अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। किसान कल्याण महाकुंभ के आयोजन में जिले के 8 हजार 176 किसानों की 9 करोड़ 85 लाख 51 हजार रुपए की ब्याज माफी की।

कृषि विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में 8 हजार 176 किसानों के ऋण की ब्याज माफी होना है, जिनमें से अभी तक 4 हजार 840 किसानों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, इनमें से 4 हजार 743 किसानों के नाम पोर्टल पर दर्ज कर 6 करोड़ 8 लाख 68 हजार रुपए की ब्याज माफी की जा रही है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुसार मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से संबंधित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के कालातीत किसान जिनके ऋण की राशि ब्याज के साथ मिलाकर 2 लाख रुपए तक है। उनका ब्याज माफ सरकार कर रही है, जिसके तहत आज निवाड़ी जिले के बैंक शाखा द्वारा अग्रेषित 2 हजार 555 किसानों के आवेदन के 3 करोड़ 28 लाख 36 हजार की राशि की ब्याज माफी के स्वीकृति पत्र जिला स्तरीय आयोजन में विधायक अनिल जैन ने वितरित किए। इसके साथ-साथ रबी और खरीफ की फसल के 23 हजार 993 बीमित कृषकों में से 14 हजार 373 कृषकों को 2 करोड़ 70 लाख 96 हजार 785 रुपए की बीमा राशि का भी वितरण किया।

कमलनाथ का खेत और किसान से कोई लेना-देना नहीं’

इस अवसर पर विधायक अनिल जैन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान के बेटे हैं, इसलिए उन्हें किसान के दर्द के बारे में जानकारी रहती है। कांग्रेस के नेता कमलनाथ का खेती और किसानी से कोई वास्ता नहीं है। उन्हें पता ही नहीं है कि किसान कितनी मेहनत कर फसल उगाता है, उनका काम केवल किसान और जनता को भ्रमित कर सरकार बनाने का था। किसान को कर्ज माफी का झांसा देकर कमलनाथ ने सरकार बनाकर किसानों के साथ धोखा किया, तो भगवान श्री राम राजा सरकार ने 15 महीने में ही किसान को धोखा देने वाली सरकार को विदा कर दिया और प्रदेश में एक बार फिर किसान का दर्द समझने वाली शिवराज सिंह चौहान की सरकार बना दी।

विधायक श्री जैन ने कहा कि कमलनाथ ने कर्ज माफी के नाम पर किसानों को लाल पीले हरे नीले फार्म में उलझा दिया, जिससे कर्जमाफी ना करना पड़े, लेकिन शिवराज सिंह चौहान जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर विधायक अनिल जैन के साथ डॉक्टर नंदकिशोर नापित नगर परिषद के अध्यक्ष गुलाब अहिरवार, दिनेश दुबे, रमेश खंगार तहसीलदार, ऋषि राज सिंह, भरत राजवंशी, एसडीओ कृषि एसपी कौशिक, बीपी अर्जरिया एवं गौरव शर्मा फसल बीमा प्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *