[ad_1]
ग्वालियर44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहर में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी की चलते वीवीआईपी-वीआईपी मूवमेंट को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी।
शहर में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी की चलते वीवीआईपी-वीआईपी मूवमेंट को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन, गांधी रोड और मेले के आसपास 2 हजार पुलिस जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। ऊंची इमारतों पर जवान तैनात रहेंगे और वीवीआईपी रूट पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। आईबी की टीम ने भी वीवीआईपी रूट का जायजा लिया। वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर शहर के 6 स्थानों पर ट्रैफिक भी डायवर्ट रहेगा।
सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर सोमवार रात एसपी राजेश सिंह चंदेल ने अधिकारियों की बैठक ली। शहर में यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रहेगी। 6 जगहों पर दोपहर 2 बजे के बाद से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि एयरपोर्ट से रेस कोर्स रोड, रेलवे स्टेशन, नया पड़ाव पुल, गांधी रोड, गोले का मंदिर और मुरार रोड पर यातायात का अधिक दबाव रहेगा। ऐसे में इन मार्गों की जगह परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें।
हवाई अड्डे पर रहेंगे 10 विमान ड्यूटी में लगे 200 अधिकारी
राज्यपाल, मुख्यमंंत्री, केंद्रीय व राज्य मंत्रियों के दौरे की तैयारियां सोमवार को रात 12 बजे तक चलीं। एडीएम दफ्तर के बाहर तो लाइसेंस के लिए बाहर से आने वाले लोगों को 7 जून को आने की सूचना भी चस्पा कर दी गई थी। वीआईपी ड्यूटी के कारण ही मंगलवार को सरकारी अफसर और कर्मचारी दफ्तरों में कम मिलेंगे। प्रशासन ने 89 वीआईपी की सूची तैयार की है। इनमें से कुछ के दौरा कार्यक्रम अभी तक नहीं मिले हैं, इन्हें संभावितों की सूची में रखा गया है। सत्कार के लिए जिले के 200 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी लाइजनिंग में लगाए गए हैं।
मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई भी औपचारिक रहेगी। सर्किट हाउस फुल हो चुके हैं इसलिए प्रशासन ने 13 बड़े होटलों में 160 कमरे रिजर्व रखे हैं। मुरैना व दतिया जिलों के अधिकारियों ने कहा कि उनके यहां पर कुछ वीआईपी रुकेंगे। वहीं हवाई अड्डे पर मंगलवार को लगभग 10 विमान ग्वालियर आएंगे, इनकी पार्किंग की व्यवस्था कर ली गई है।
यह रहेगा डायवर्सन प्लान
1भिंड और मालनपुर की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन गोले का मंदिर से यादव धर्मकांटा, मल्लगढ़ा चौराहा, अटल द्वार से निरावली होकर जाएंगे। 2 भिंड से आने वाले वाहन लक्ष्मणगढ़ पुल से वायपास होकर बेहटा चौकी, बड़ागांव तिराहा, हुरावली, सिरोल से सचिन तेंदुलकर मार्ग से प्रवेश करेंगे। 3 मुरैना से बस स्टैंड की ओर आने वाले वाहन निरावली से प्रवेश कर रायरू, अटल द्वार से जलालपुर, सागरताल चौराहा से बहोड़ापुर होकर आएंगे। 4 मुरैना से दतिया-झांसी शिवपुरी की ओर जाने वाले वाहन निरावली से प्रवेश कर रायरू, अटल द्वार से मोतीझील, बहोड़ापुर से बेला की बावड़ी होकर जाएंगे। 5 बस स्टैंड से भिंड की ओर जाने वाली बसें आकाशवाणी तिराहा से होकर गोविंदपुरी तिराहा, सचिन तेंदुलकर मार्ग से हुरावली होकर बड़ागांव से भिंड की ओर जाएंगे। 6 बस स्टैंड से मुरैना की ओर जाने वाली बसें आकाशवाणी तिराहा, सूर्य नमस्कार तिराहा से महाराज गेट, गोले का मंदिर से यादव धर्मकांटा होकर मुरैना जाएंगी।
कुछ वीआईपी के दौरे तय, कुछ की संभावना
मुख्यमंत्री-शिवराज सिंह चौहान मप्र, भूपेश बघेल छग,योगी आदित्यनाथ उप्र, पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड, मनोहर लाल खट्टर हरियाणा, डॉ. हेमंता विश्वा सरमा असम तथा उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का ग्वालियर दौरा प्रस्तावित है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गढ़करी, राजनाथ सिंह, कृष्णपाल सिंह गुर्जर, भूपेंद्र यादव, एसपीएस बघेल,फग्गन सिंह कुलस्ते, अनुराग ठाकुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अर्जुन मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, वीरेंद्र कुमार, मनसुख मांडवीय, प्रहलाद जोशी, पीयूष गोयल, महेंद्र नाथ पांडे, जनरल व्हीके सिंह, पुरुषोत्तम रूपला, राज्य मंत्री राजकुमार रज्जन, सोम प्रकाश, भानू वर्मा, व्हीएस वर्मा, एल मुरुगन, कैलाश चौधरी, शोभा करंडजले, देवू सिंह चौहान के ग्वालियर दौरे के हिसाब से प्रशासन ने तैयारी पूरी की है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी ग्वालियर आ सकते हैं। इनमें से कुछ का दौरा कार्यक्रम नहीं मिला है। अन्य राज्यों के मंत्री, सांसद व पूर्व मंत्री भी ग्वालियर आएंगे।
[ad_2]
Source link