Fri. Oct 18th, 2024

[ad_1]

छिंदवाड़ाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

परासिया उमरेठ के हेटी में पांच साल की बालिका की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। बालिका अपनी मां के साथ नाना के घर रहती थी। मां खेत में काम करने गई थी। इसी बीच बालिका की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। उसे परासिया अस्पताल मृत अवस्था में लाया गया। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार उमरेठ के हेटी में पेट्रोल पंप के समीप पांच साल की धानी अपने नाना के घर रहती है।

आज वह स्कूल नहीं गई। उसकी मां खेत में काम करने चली गई। इस बीच सीढी के नीचे बनी टंकी में गिरकर धानी की मृत्यु हो गई ।परिजनों ने उसे जब देखा तो तत्काल टंकी से निकालकर परासिया अस्पताल लेकर आए। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

सीढी के नीचे रखी थी पानी की टंकी

परिजनों ने पुलिस को बताया कि धानी उपर छत से नीचे उतर रही थी, तभी सीढ़ी पर खेलने लगी और उसका पैर फिसल गया जिससे वह सीधे यहां रखी पानी की टंकी में डूब गई। जिस समय यह हादसा हुआ यहां कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो उसकी जान बच सकती थी, जब तक परिजनों ने देखा तब तक काफी देर हो चुकी थी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *