[ad_1]
सागर28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा 5वीं और 8वीं का 3 अप्रैल सोमवार को होने वाला गणित का पेपर स्थगित कर दिया है। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने 2 अप्रैल रविवार को जारी आदेश में बताया है कि अपरिहार्य कारणों से 3 अप्रैल को दोनों कक्षाओं की प्रस्तावित गणित विषय की परीक्षा स्थगित की जाती है। यह परीक्षा अब कब होगी, इस बारे में बाद में अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे। सभी जिला परियोजना समन्वयकों को निर्देश दिए गए हैं।
राज्य सरकार ने कुछ दिन पहले ही महावीर जयंती का शासकीय अवकाश संशोधित कर 4 की बजाय 3 अप्रैल कर दिया। इस विसंगति के कारण अब राज्य शिक्षा केंद्र को भी परीक्षा आगे बढ़ानी पड़ी। जिला परियोजना समन्वयक गिरीश मिश्रा ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश के मुताबिक सभी बीआरसी, बीएसी सहित स्कूलों तक मैसेज भेजकर पालकों और विद्यार्थियों को जानकारी देने को कहा है। वैसे स्कूलों में भी सूचना चस्पा की जाएगी।
9वीं से 12वीं तक की परीक्षा यथावत रहेगी
5वीं-8वीं का पेपर भले ही स्थगित कर दिया गया हाे लेकिन 9वीं से 12वीं तक की परीक्षा 3 अप्रैल काे यथावत हाेंगी। इनमें बदलाव नहीं हुआ। 3 अप्रैल को 12वीं का समाज शास्त्र एवं 11वीं का हिंदी और 9वीं का विज्ञान का पेपर सोमवार को समय से होंगे।
[ad_2]
Source link