Fri. Oct 18th, 2024

[ad_1]

मंदसौर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंदसौर जिला कांग्रेस कमेटी ने किसान अधिकार एवं जय भारत सत्याग्रह आंदोलन के तहत सभा का आयोजन स्थानीय गांधी चौराहे पर किया। जिसमें विधायक जीतू पटवारी को शामिल होना था। पटवारीअपने निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से पहुंचे। 12 बजे शुरू होने वाली सभा शाम तीन बजे शुरू हो पाई। तेज गर्मी के बीच सभा में शामिल होने बाहर से आए कार्यकर्ता दिनभर परेशान होते है। दोपहर 3 बजे जीतू पटवारी मंच पर पहुंचे इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

मंच से जीतू पटवारी अपने भाषण में प्रदेश और केंद्र सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि जब मैं विधानसभा में किसानों के गेहूं के भाव तीन हजार रुपए प्रति क्विंटल करने के प्रस्ताव लाया तो सबसे पहले मंदसौर विधायक सिसोदिया ने इसका विरोध किया। लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने का हक भी छीना गया और विधानसभा से निष्कासित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र से लेकर प्रदेश तक किसानों की आय 2022 तक दोगुना करने का दावा करने वाली दोनों भाजपा सरकारों के राज में किसान बदहाल है।

टिकट के दावेदारों का शक्ति प्रदर्श

कांग्रेस की किसान अधिकार एवं जय भारत सत्याग्रह आंदोलन में शामिल होने आए जीतू पटवारी के विधानसभा में टिकट की मांग कर रहे दावेदारों ने शक्ति प्रदर्शन दिखाया । सैकड़ों कार्यकर्ता अपने समर्थकों के साथ हाईवे पर वाहनों का काफिला लिए घंटों खड़े रहे । शाम को जैसे ही जीतू पटवारी ने शहर में प्रवेश किया दावेदारों ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करना शुरू कर दिया । सुवासरा विधानसभा से दावेदारी का राकेश पाटीदार अपने समर्थकों के कंधों पर बैठ कर मंच तक पहुंचे । वही सभा के दौरान समर्थक अपने नेताओं के जयकारे लगाते रहे ।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *