[ad_1]
राजगढ़ (भोपाल)18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ब्यावरा SDM राकेश मोहन त्रिपाठी अवैध खनन की सूचना पर गुरुवार सुबह 11 बजे अचानक सुठालिया पहुंचे, यहां उन्होंने सुठालिया और मलावर पुलिस सहित तहसीलदार और पटवारियों की टीम के साथ खनन माफियाओं के ठिकाने पर दबिश दी। पार्वती नदी पर सेमलापार में खनन माफिया प्रशासन की टीम को आते देख ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गए, लेकिन पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके से खनन करने वाले माफिया की एक जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया।
SDM राकेश मोहन त्रिपाठी से मिली जानकारी अनुसार लगातार अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी। गुरुवार को SDM ने नायब तहसीलदार अनाग्रिका कन्नोजिया, नायब तहसीलदार दोजीराम अहिरवार और सुठालिया आरआई के साथ सुठालिया एवं मलावर के पुलिस बल की तीन टीम बनाकर दबिश दी। दबिश देने के लिए तीनों टीमों ने जैसे ही पार्वती नदी पर तीन तरफ से घेरने की कोशिश की। शातिर खनन माफिया अपने ट्रैक्टर, पोकलेण्ड मशीन, जेसीबी लेकर भाग निकले, लेकिन मौके से एक जेसीबी प्रशासन ने जब्त कर ली।
बताया जा रहा है कि खनन माफिया ने बड़ी मात्रा में पार्वती से खनन कर रेत निकाली थी, जिसे जेसीबी से ट्रैक्टरों में भरकर अन्य स्थान पर ले जाया जा रहा था। घटना के बाद सुठालिया पुलिस और तहसीलदार को खनन माफिया पर कार्रवाई कर प्रतिवेदन भेजने के निर्देश SDM ने दिए है।
[ad_2]
Source link